The Rock: द रॉक की WWE में वापसी ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। फैंस चाहते हैं कि रॉक आने वाले समय में भी WWE टीवी पर नज़र आते रहें। अब भारतीय सुपरस्टार ने उनके खिलाफ ड्रीम मैच लड़ने के संकेत दे दिए हैं और यह सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) हैं। बता दें, जिंदर की Raw Day 1 के जरिए टीवी पर वापसी देखने को मिली थी।फैंस को उम्मीद नहीं थी कि जिंदर महल वो पूर्व WWE चैंपियन हैं जिनकी वापसी होने वाली थी। हालांकि, जल्द ही द रॉक ने उनके सैगमेंट में दखल दिया था। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। द ग्रेट वन ने इस सैगमेंट का अंत मॉडर्न डे महाराजा को पीपल्स एल्बो देकर किया था। View this post on Instagram Instagram Postजिंदर महल ने हाल ही में WWE India के गेलिन मेंडॉन्का को इंटरव्यू दिया। इस दौरान महल ने Raw Day 1 में द रॉक के साथ हुए एनकाउंटर का जिक्र किया। इसके साथ ही महल ने कहा कि यह आखिरी बार नहीं है जब उनका रॉक के साथ रिंग में आमना-सामना हुआ है। जिंदर ने कहा,"मैं वहां सच बोल रहा था और इसके बाद द रॉक वहां आ गए थे। द ग्रेट वन। मैंने WWE में ऐसा स्वागत होते हुए पहले कभी नहीं देखा था। फैंस उन्हें जबरदस्त तरीके से चीयर कर रहे थे और यह काफी बेहतरीन पल था। मैं द रॉक को देखते हुए बड़ा हुआ हूं। वो मेरे पसंदीदा लोगों में से एक हैं मैंने जिनके साथ रिंग शेयर किया है। दुर्भाग्यवश उन्होंने मुझे पीपल्स एल्बो दे दिया लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि यह आखिरी बार नहीं है जब रिंग में हमारा आमना-सामना हुआ है।"The Rock ने WWE Raw के बाद Jinder Mahal की तारीफ की View this post on Instagram Instagram Postजिंदर महल ने Raw Day 1 में The Rock के साथ मिलकर काफी अच्छा सैगमेंट दिया। यही कारण है कि रॉक भी जिंदर की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। द ग्रेट वन ने महल के बारे में बात करते हुए कहा,"मैं इस चीज़ को लेकर शुक्रगुजार हूं कि मैं वहां जाकर ना केवल ऑडियंस के साथ कनेक्ट कर पाया बल्कि मुझे जिंदर महल के साथ भी सैगमेंट का हिस्सा बनने का मौका मिल पाया। वो काफी शानदार हैं। मुझे उनके साथ सैगमेंट का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लगा। उन्हें पीपल्स एल्बो हिट करना। यह काफी स्पेशल रात थी।"