Jinder Mahal: WWE में काम करने वाला हर रेसलर एक चैंपियन बनना चाहता है। इसके साथ ही वह हॉल ऑफ फेम (Hall of Fame) का भी हिस्सा बनना चाहता है और जिंदर महल (Jinder Mahal) भी उनमें से एक नहीं हैं। जिंदर से हाल में एक इंटरव्यू के दौरान यह पूछा गया कि वह कब अपनी स्टोरी को फिनिश कर रहे हैं। इस सवाल के जवाब में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने बेहद मजेदार जवाब दिया है।
कोडी रोड्स एक ऐसे रेसलर हैं, जो इस समय फिनिशिंग द स्टोरी वाले एंगल के तहत काम कर रहे हैं। हाल में यह एक चलन सा बन गया है, जहां रेसलर्स अपने लक्ष्य को सबके सामने रख रहे हैं। इसी कड़ी में जिंदर महल ने बताया कि वह क्या करना चाहते हैं। Gorilla Position के साथ बातचीत में जिंदर महल ने बताया कि वह सात साल पहले की तरह फिर से वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं। इसके साथ ही वह एक और कीर्तिमान अपने नाम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा,
"मेरे लिए फिर से WWE चैंपियन बनना एक ऐसा ही पल होगा। मैंने पिछले सात से आठ सालों से कोई वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीती है। इसलिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, WWE चैंपियन या यूनिवर्सल चैंपियन बनना ही सबसे प्रमुख चीज होगी। मैं इस तरह से अपनी लेगेसी को स्थापित कर सकूंगा। इसके साथ ही मैं Hall of Fame का भी हिस्सा बनना चाहूंगा। यह एक बहुत बड़ा पल होगा।"
WWE में Jinder Mahal का करियर एकदम से बदल गया है
WWE ने 2017 में जब जिंदर महल को WWE चैंपियन बनाया था तो फैंस हैरान रह गए थे। इस टाइटल को जीतने से पहले जिंदर किसी भी तरह से मेन इवेंट वाली स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं थे। वह इस टाइटल को बिना किसी बिल्डअप के ही जीतने में कामयाब रहे थे। उनका चैंपियनशिप के साथ समय ज्यादा देर नहीं चला और वह कुछ महीनों में ही उसे हार बैठे थे। उसके बाद से वह अपना मोमेंटम खो बैठे थे और सिर्फ एक बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे थे।
इसके साथ ही उन्हें कुछ चोटों से भी गुजरना पड़ा था, जिसकी वजह से उनका काफी समय रिंग से दूर ही बीता था। इस साल WWE Raw: Day 1 में उनका द रॉक के साथ एक सैगमेंट हुआ था, जिसके बाद वह रातों रात बड़ा पुश प्राप्त कर गए थे। द रॉक के साथ हुए सैगमेंट को फैंस और WWE ऑफिशियल्स ने पसंद किया था।
इसकी वजह से उन्हें एक वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनने का मौका मिला था। सैथ रॉलिंस के साथ हुए इस मैच में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार था। यह बात अलग है कि उन्हें इसमें हार मिली थी। इस मैच में किए गए प्रदर्शन के बाद उन्होंने खुद को चैंपियनशिप के काबिल रेसलर के तौर पर स्थापित कर लिया है। यह देखना होगा कि WWE उन्हें चैंपियन कब बनाती है।