CM Punk: WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) इस समय चोट के कारण एक्शन से दूर हैं। पंक को रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) में चोट लग गई थी और इसके बाद कंपनी को अपने प्लान में काफी बदलाव करने पड़े। अब सीएम पंक ने बताया कि वो किसी न किसी तरह से आने वाले समय में प्रोग्रामिंग का हिस्सा बन सकते हैं।
सीएम पंक ने थोड़े समय पहले ही TNT Sports को इंटरव्यू दिया। इसी बीच पंक ने अपने प्लान को लेकर बहुत बड़ी बात कही। सीएम पंक ने बताया कि जिस तरह वो WrestleMania Kickoff इवेंट का हिस्सा बने थे, उसी तरह वो आने वाले समय में भी WWE में नज़र आ सकते हैं। पंक ने साफ कर दिया कि भले ही वह चोटिल हैं लेकिन वो माइक पर जरूर काम कर सकते हैं। उन्होंने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा,
"मैं इस चीज़ से खुश हूं कि चोटिल होने के बावजूद मैं अभी भी चीज़ों का हिस्सा रहूंगा। मेरा मुंह काम करता है और मैं अभी भी बात कर सकता हूं। मुझे नहीं पता कि आपने मुझे लास वेगास में WrestleMania Kickoff इवेंट में हुए द रॉक, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के फेसऑफ के बीच देखा, या नहीं। यह काफी मजेदार था और मैं उम्मीद करता हूं कि मैं इस तरह की चीज़ें करते रहूं। मैं कुछ सर्वश्रेष्ठ लोगों के बीच हमेशा ही बातचीत कर सकता हूं।"
WWE WrestleMania Kickoff शो में CM Punk के काम को फैंस ने पसंद किया था
WrestleMania किकऑफ इवेंट को WWE ने साल के सबसे बड़े इवेंट की स्टोरीलाइन शुरू करने और कुछ चीज़ों को ऑफिशियल करने के लिए आयोजित किया था। इस शो में किकऑफ पैनल में सीएम पंक नज़र आए थे। उनके अलावा माइकल कोल, पैट मैकेफी और बिग ई ने भी इवेंट को होस्ट किया था।
सीएम पंक ने पहले भी WWE में चोटिल होने के बावजूद अपने काम से प्रभावित किया है। उन्होंने इस किकऑफ इवेंट के दौरान काफी अच्छा काम किया। उन्होंने यहां अपनी राय खुलकर रखी और अंतिम मोमेंट्स में जब द रॉक ने कोडी रोड्स पर थप्पड़ जड़ दिया था, तो पंक ने खुलकर इस विषय पर बात की थी। इसी के चलते बेस्ट इन द वर्ल्ड के काम की यहां काफी सराहना हुई थी।