Injured Stars WWE Return: WWE का सबसे बड़ा इवेंट WrestleMania 41 काफी करीब आ चुका है। अब WrestleMania से पहले दो WWE सुपरस्टार्स की वापसी होने की खबर सामने आई है। ये दोनों सुपरस्टार्स चोटिल होने की वजह से काफी समय से ब्रेक पर चल रहे हैं। बता दें, कायरी सेन (Kairi Sane) विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली थीं लेकिन उनपर 16 दिसंबर 2024 को Raw में प्योर फ्यूजन क्लेक्टिव ग्रुप द्वारा बैकस्टेज अटैक किया गया था। इसके बाद से ही कायरी WWE टीवी पर दिखाई नहीं दी हैं।
PWInsider ने अपने हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया कि सेन की जल्द ही टीवी पर वापसी हो सकती है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जेडी मैकडॉना को जल्द ही फिट घोषित करते हुए उनकी WWE में वापसी कराई जा सकती है। बता दें, जेडी ने 27 जनवरी 2025 को Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ मिलकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में वॉर रेडर्स का सामना किया था। इस मुकाबले के दौरान मैकडॉना को रिंगसाइड पर डाइव लगाते वक्त गंभीर चोट आई थी। इस वजह से जजमेंट डे मेंबर को मजबूरन एक्शन से दूर होना पड़ा था। अब देखना रोचक होगा कि कायरी सेन-जेडी मैकडॉना कब वापसी करके फैंस को सरप्राइज देते हैं।
कायरी सेन ने WWE से ब्रेक को लेकर तोड़ी चुप्पी
कायरी सेन ने WWE टीवी पर अपना आखिरी मैच 2 दिसंबर 2024 को हुए Raw के एपिसोड में लड़ा था। इस मुकाबले में लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ ने इयो स्काई-कायरी को हराया था। सेन ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के जरिए WWE से ब्रेक को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनकी सर्जरी को तीन महीने बीत चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की जिसमें वो जिम में पसीना बहाती हुई दिखाई दे रही हैं।
बता दें, कायरी सेन की साथी ओस्का भी मौजूदा समय से चोटिल हैं और उन्होंने अपना आखिरी मैच Backlash 2024 में लड़ा था। इस मुकाबले में बियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल ने कायरी-ओस्का की जोड़ी को हराकर उनसे विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली थी। अगर कायरी सेन-ओस्का के तीसरे साथी इयो स्काई की बात की जाए तो वो WrestleMania 41 में अपना विमेंस वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगाने वाली हैं।