चोट अक्सर इन बिजनेस में करियर को खत्म कर देती है लेकिन कुछ सुपरस्टार्स चोट के बाद भी लड़ते हैं। पहले यह बताया गया था कि रैंडी ऑर्टन को गर्दन में चोट लगी हैं। रेसलिंग ऑब्जर्वर ने रिपोर्ट ने साफ किया है किऑर्ट में चोटिल है लेकिन उन्होंने एक लाइव इवेंट में दस्तक दी थी। हालांकि, चोट उतनी गंभीर नहीं है जितना इसके बारे में बताया जा रहा था।
उन लोगों ने यह भी बताया था कि ऑर्टन को गर्दन में चोट लगी है, लेकिन वह इस कारण से एक्शन से दूर नहीं हैं। रैंडी दूसरे कारणों के चलते रेसलिंग से दूर गए हैं।
रैंडी ऑर्टन जेद्दाह में हुए सुपर शोडाउन पीपीवी में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच लड़ने के बाद से ही WWE टीवी पर नहीं दिखाई दिए हैं।
10 जून के बाद से ही हाउस शो से अनुपस्थित रहे रैंडी ऑर्टन ने हाल ही में एक WWE लाइव इवेंट के जरिए वापसी की है। यह अटकलें लगाई जा रही थी कि ऑर्टन WWE में वापसी के बाद एलिस्टर ब्लैक के साथ फ्यूड में आने वाले हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि WWE ने अब अपना प्लान बदल लिया है। रेसलिंग जानकार डेव मेल्टजर ने कई बार रैंडी ऑर्टन के बारे में बात की है।
यह भी पढ़े: Raw सुपरस्टार ने कंपनी छोड़ने के संकेत दिए
कुछ साल पहले उनके डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि उन्हें नैक सर्जरी की जरुरत है, जिसके कारण उन्हें एक साल तक एक्शन से दूर रहना पड़ेगा, लेकिन बाद में एक दूसरे डॉक्टर ने कहा कि उन्हें नैक सर्जरी की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है।
अब जबकि ऑर्टन चोटिल गर्दन के साथ लाइव इवेंट्स में काम कर रहे हैं, यह स्पष्ट है कि पिछले कुछ हफ़्तों के दौरान उनके स्मैकडाउन लाइव से दूर रहने का कारण उनका चोटिल होना नहीं है।
रैंडी ऑर्टन रोस्टर के सबसे अनुभवी रेसलर्स में से एक हैं, लेकिन यह बात काफी हैरान करने वाली है कि WWE के पास द लैजेंड किलर के लिए कुछ भी नहीं है। हम आशा करते हैं कि ऑर्टन जल्द ही WWE टीवी पर वापसी करेंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं