WWE क्राउन ज्वैल (Crown Jewel) 2021 का आयोजन कुछ ही घंटे बाद अब होगा। फैंस और सुपरस्टार्स पूरी तरह इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए तैयार हैं। WWE ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है। मैच कार्ड में भी कई जबरदस्त मुकाबले इस बार शामिल किए गए हैं। कई दिग्गज भी इस पीपीवी में नजर आएंगे। इस मेगा इवेंट का स्टेज भी लगभग पूरी तरह तैयार हो गया है। स्टेज की पहली झलक भी सामने आ गई है।WWE Crown Jewel 2021 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच होगा यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैचसऊदी अरब के रियाद शहर में Crown Jewel का आयोजन होगा। शो की हैडलाइन इस बार ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच होने वाला यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच है। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रही है। इसमें स्टेज कंस्ट्रक्शन का एक क्लोज लुक नजर आ रहा है। स्टेज इस बार काफी शानदार लग रहा है। फैंस को काफी मजा इस बार आएगा।Crown Jewel 2021 का बिल्डअप इस बार WWE ने बहुत ही शानदार अंदाज में किया है। मैच कार्ड देखकर भी फैंस को मजा आ रहा है। रोमन रेेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच धमाकेदार यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। बॉबी लैश्ले और गोल्डबर्ग के बीच भी खतरनाक मैच फैंस को देखने को मिलेगा। ऐज और सैथ रॉलिंस के मैच पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी। बिग ई और ड्रू मैकइंटायर के बीच जबरदस्त WWE चैंपियनशिप मैच होगा। Smackdown विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच यहां देखने को मिलेगा। बैकी लिंच अपनी चैंपियनशिप को साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी। इसके अलावा भी मैच कार्ड में कई बड़े मैच शामिल हैं। View this post on Instagram A post shared by Lucha Libre Online (@luchalibreonline)कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार Crown Jewel 2021 में फैंस को काफी मजा आएगा। कुछ बड़े सरप्राइज भी देखने को मिलेेंगे। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अंडरटेकर की एंट्री भी शो में हो सकती है। अगर ऐसा होगा तो फिर फैंस के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज होने वाला है। अब फैंस इस पीपीवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।