पिछले कुछ सालों से सैथ रॉलिंस डब्लू डब्लू ई (WWE) के टॉप बेबीफेस रहे हैं। इस हफ्ते उन्होंने जो प्रोमो दिया है उससे ये लग रहा है कि जल्द ही वो हील टर्न ले सकते हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा के टॉम ने एक ट्वीट कर बड़ी जानकारी दी है। ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों AoP ने केविन ओवेंस पर जबरदस्त हमला किया और सैथ रॉलिंस को छोड़ दियाI asked a #WWE source whether Seth Rollins was indeed a heel again.The response was "It's complicated."Another source said similar. The impression I get is that his storyline requires a heel but long term there is freedom to compete with either side of the spectrum.— Tom Colohue (@Colohue) November 26, 2019जब सैथ रॉलिंस ने ब्रे वायट के साथ फ्यूड की शुरूआत की थी तो तभी से उनके कैरेक्टर में बदलाव हल्का सा देखने को मिला था। हैल इन ए सैल में सैथ रॉलिंस ने कुछ ऐसा किया था जिसे देखकर सभी परेशान हो गए थे। फायरफ्लाई फनहाउस को सैथ रॉलिंस ने जला दिया था। इसके बाद ब्रे वायट स्मैकडाउन में चले गए थे। अब जल्द ही हील टर्न रॉ में सैथ ऱॉलिंस ले सकते हैं। रोमन रेंस और डीन एंब्रोज के साथ जब सैथ रॉलिंस ने हील टर्न लिया था तो इसके बाद उन्होंने हील का किरदार बहुत ही अच्छे से निभाया था। अब ये लग रहा है कि आगे आने वाले एपिसोड में वो हील का एक्ट कर सकते हैं। इस समय उनकी फ्यूड केविन ओवेंस के साथ चल रही है। फिलहाल किसी बड़े इवेंट में सैथ ऱॉलिंस हील टर्न ले सकते हैं। और वो हील का किरदार अच्छे से निभा सकते हैं। हालांकि इस ट्वीट के मुताबिक अभी कुछ कहना बड़ा ही मुश्किल होगा कि वो हील टर्न लेंगे या नहीं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं