#4. ब्रॉक लैसनर ने सबसे लंबा टाइटल मैच सैथ रॉलिंस के खिलाफ समरस्लैम में लड़ा
ब्रॉक लैसनर जब भी किसी चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होते हैं तो यह मैच काफी छोटा होता है। आपको बता दे, साल 2019 में लैसनर 5 पीपीवी में चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने इस साल लड़े एक मात्र नॉन-पीपीवी टाइटल मैच में कुछ सेकेंड के भीतर ही कोफ़ी किंग्सटन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीता था।
बीस्ट इन्कार्नेट ने अपने करियर का सबसे लंबा मैच(13:25 मिनट) समरस्लैम 2019 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ लड़ा जहां द आर्किटेक्ट ने लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया था।
#3. बैकी लिंच का रॉ विमेंस चैंपियन के रूप में एक टाइटल रन शार्लेट के 4 टाइटल रन से ज्यादा है
रेसलमेनिया 35 में दोनों टाइटल जीतने के बाद से ही बैकी लिंच को रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीते हुए 260 दिनों से ज्यादा हो चुका है। वहीं अगर शार्लेट फ्लेयर की बात की जाए तो रॉ विमेंस चैंपियनशिप के रूप में उनके चारों टाइटल रन मिलाकर भी 242 दिन ही होते हैं।
आपको बता दे, शार्लेट का पहले टाइटल रन 113 दिन तक चला था जिसे बाद साशा बैंक्स ने उन्हें हराकर टाइटल पर कब्ज़ा किया था। इसके बाद उनका दूसरा, तीसरा और चौथा टाइटल रन क्रमशः 43, 29 और 47 दिन चला था।