WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। शो के मेन इवेंट में एक बड़ी चैंपियनशिप डिफेंड की गई थी। NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए ब्रोंसन रीड (Bronson Reed) और आईशिया स्कॉट (Isaiah Scott) के बीच जबरदस्त मैच हुआ। आईशिया स्कॉट ने रीड को हराकर ये चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। इस तरह NXT को नया चैंपियन मिल गया। ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर पर लगाए गए आरोप, WWE सुपरस्टार जिंदर महल को लगा झटका, रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी का ऐलान?WWE को मिला नया नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन दरअसल इस हफ्ते ही स्कॉट ने रीड को चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी थी। इसके बाद रीड ने भी इसे स्वीकार कर लिया लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।WWE के इस शो में ये मैच जबरदस्त रहा। किसी ने भी रीड की हार के बारे में नहीं सोचा था। शुरूआत से ही रीड ने अपना दबदबा स्कॉट के ऊपर बनाया हुआ था। काफी देर बाद स्कॉट ने इस मैच में वापसी की। ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएमैच के दौरान हिट रो के मेंबर्स ने रीड को काफी परेशान किया। रीड ने भी उनका जवाब काफी अच्छे से दिया। मैच का अंत काफी चौंकाने वाला रहा। स्कॉट ने रीड को 450 स्पलैश देकर पिन किया और ये चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।IF YOU DON'T KNOW, NOW YOU KNOW.@swerveconfident is your NEW #WWENXT North American Champion!!! #NXTNATitle #AndNew @BFabwwe pic.twitter.com/5SIXNoRQ6F— WWE (@WWE) June 30, 2021ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ऐज की जगह रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलना चाहिए थास्कॉट ने NXT में अपना पहला टाइटल हासिल किया। साल 2020 में क्रूजरवेट टाइटल पिक्चर में स्कॉट शामिल हुए थे। काफी मेहनत के बाद भी स्कॉट इसे हासिल नहीं कर पाए। स्कॉट को अब रीड दोबारा चुनौती दे सकते हैं। रीड को अगर रीमैच मिलेगा तो एक बार वो अपनी चैंपियनशिप हासिल कर सकते हैं। वैसे अब स्कॉट नए चैंपियन बन गए और वो जल्द इस चैंपियनशिप को नहीं गवाएंगे। Sometimes the simplest things have the harshest impact. #WWENXT #NXTNATitle @bronsonreedwwe @swerveconfident pic.twitter.com/us3ZlIeGfo— WWE NXT (@WWENXT) June 30, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।