रोड टू रैसलमेनिया का आगाज हो गया है तो फैंस के लिए WWE लाइव इवेंट के जरिए फैंस को अच्छे मैच देने की कोशिश में है। रॉ का लाइव इवेंट सास्काटून में हुआ। इस दौरान फैंस को 7 मुकाबले देखने को मिले। डीन एम्ब्रोज एक बेबीफेस की तरह दिखे जबकि सैथ रॉलिंस पूरे इवेंट से गायब थे। दूसरी ओर रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी को भी इस इवेंट में नहीं देखा गया। स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन की दुश्मनी एक बार फिर से देखने को मिली, जबकि फेमस सुपरस्टार ने दिग्गज अंडरटेकर का मूव लगाया । कुल मिला कर इस लाइव इवेंट को काफी पसंद किया गया। आपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैंचलिए नजर डाल लेते हैं लाइव इवेंट के परिणामों पर-रॉ टैग टीम चैंपियन बॉबी रुड और चैड गेबल ने द रिवाइवल के खिलाफ अपने टैग टीम टाइटल को डिफेंड किया। निकी क्रॉस ने टमिना को हराया। अपोलो क्रूज ने इलायस को ढेर किया लेकिन मैच के दौरान इलायस ने अंडरटेकर का ऑल्ड स्कूल मूव मारा। ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन की दुश्मनी फिर से देखने को मिली, जिसमें स्ट्रोमैन ने बाजी अपने नाम की। हीथ स्लेटर, रायनो और टाइटल ओ नील ने द एसेंशन को पर धमाकेदार जीत दर्ज की। नटालिया और बेली की जोड़ी ने रुबी रायट और साराह लोगन को हराया। मेन इवेंट में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फेटल 4वे मैच हुआ। चैंपियन ने बॉबी लैश्ले ने फिन बैलर, डीन एम्ब्रोज और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपने टाइटल को रिटेन किया। #wwesaskatooncheer up serria pic.twitter.com/gg4GBZuZ16— samar abukhadr (@AbukhadrSamar) February 2, 2019Dean Ambrose competes as a babyface at WWE Saskatoon https://t.co/HFFTA7XJ9h— WrestleYard.com (@WrestleYard) February 2, 2019Amazing @NatbyNature @itsBayleyWWE #WWESaskatoon pic.twitter.com/CqLAkPUpqx— ALEX (@Alex_rampaiger) February 2, 2019⁦@IAmEliasWWE⁩ going old school #WWESaskatoon pic.twitter.com/QADJVSOncC— Michael McKechnie (@_MRM316) February 2, 2019Braun Strowman destroys Corbin #WWESaskatoon pic.twitter.com/ECXr5pT8RV— Ross Millsap (@sasksasquatch) February 2, 2019Get WrestleMania 35 News in Hindi here