Roman Reigns Brother Attacked: रोमन रेंस (Roman Reigns) इस हफ्ते WWE SmackDown में भी नज़र नहीं आए। हालांकि, उनके भाई ब्लू ब्रांड में मैच जरूर लड़ते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उनकी मदद करने के लिए असली ब्लडलाइन का कोई मेंबर मौजूद नहीं था। इस चीज का उनके दुश्मनों ने पूरा फायदा उठाया। बता दें, जिमी उसो (Jimmy Uso) का WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में बैकस्टेज कार्मेलो हेज के साथ कंफ्रंटेशन हुआ था। इस कंफ्रंटेशन की वजह से इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के लिए जिमी और कार्मेलो के बीच मैच बुक कर दिया गया।
इस मुकाबले में उसो और हेज के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। अंत में असली ब्लडलाइन मेंबर ने पूर्व NXT चैंपियन को स्पीयर हिट किया। इसके बाद जिमी उसो का कार्मेलो हेज को फ्रॉग स्प्लैश हिट करके मैच खत्म करने का प्लान था। हालांकि, तभी जेकब फाटू के आने की वजह से जिमी का ध्यान भटका और टामा टोंगा ने उन्हें धक्का देकर रिंग में गिरा दिया।
इस वजह से रेफरी ने मैच को नो कॉन्टेस्ट में समाप्त करने का फैसला किया। मुकाबला खत्म होने के बाद जेकब और टामा ने रोमन रेंस के भाई पर जोरदार हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया। इस दौरान कार्मेलो हेज ने खुद को नई ब्लडलाइन की तरफ दिखाने की कोशिश की। हालांकि, फाटू ने उन्हें भी क्लोथ्सलाइन हिट करके धराशाई कर दिया।
WWE SmackDown में नए ब्लडलाइन के लीडर सोलो सिकोआ की हुई वापसी
नए ब्लडलाइन द्वारा जिमी उसो की हालत खराब किए जाने के बाद सोलो सिकोआ की WWE SmackDown में वापसी देखने को मिली। इसके बाद सोलो ने माइक लिया और वो कुछ कहना चाहते थे। हालांकि, क्राउड द्वारा उन्हें जबरदस्त तरीके से बू किया जा रहा था। इसके बाद सिकोआ ने माइक रिंग में गिरा दी और वो बिना कुछ कहे ही क्राउड के बीच से होते हुए वहां से चले गए।
जल्द ही, जेकब फाटू प्रोमो देते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने क्राउड द्वारा सोलो सिकोआ को बू करने के लिए उनपर तंज कसा। थोड़ी देर बाद जेकब-टामा टोंगा का एलए नाइट से भी ब्रॉल देखने को मिला था। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन भी वहां आ गए और अब उन्हें Saturday Night's Main Event में फाटू के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलेगा।
च