WWE में 592 दिनों बाद खतरनाक स्टार की जबरदस्त स्ट्रीक का अंत, चैंपियन के खिलाफ चीटिंग से मिली हार; मैच के बाद हाल हुआ बेहाल

Ujjaval
जेड कार्गिल को मिली बड़ी हार (Photo: WWE.com)
जेड कार्गिल को मिली बड़ी हार (Photo: WWE.com)

Jade Cargill Lost Streak Ends: जेड कार्गिल को WWE की सबसे डॉमिनेंट विमेंस स्टार्स में से एक माना जाता है। SmackDown के हालिया एपिसोड में जेड इन-रिंग एक्शन में नज़र आईं। उनका सामना विमेंस टैग टीम चैंपियन लिव मॉर्गन से देखने को मिला और यहां जेड को करारी हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि कार्गिल की पहली WWE अपीयरेंस Fastlane 2023 में आई थी और अब 592 दिनों बाद उनकी पिन नहीं होने की जबरदस्त स्ट्रीक का अंत हो गया है।

Ad

जेड कार्गिल का पिछले हफ्ते SmackDown में एक इंटरव्यू सैगमेंट देखने को मिला था। इसी बीच लिव मॉर्गन ने दखल देकर उनका मजाक उड़ाया था। दोनों के बीच यहां से मैच ऑफिशियल हो गया। बोलोग्ना, इटली में हुए SmackDown के आखिरी एपिसोड में लिव और जेड आखिर आमने-सामने आईं। जेड की 131 दिनों बाद रिंग में वापसी हुई। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से एकदम तगड़ा साबित हुआ। जेड कार्गिल बेहद खतरनाक हैं और मैच में ज्यादातर समय उन्होंने डॉमिनेट किया, वहीं लिव मॉर्गन ने भी समय-समय पर पलटवार किया।

अंत में जेड जीत के बेहद करीब थीं। उसी समय नेओमी एप्रन पर आ गईं। जेड का ध्यान उनपर चला गया। दूसरी ओर रेफरी का ध्यान राकेल रॉड्रिगेज़ ने भटका दिया। नेओमी ने पूर्व AEW स्टार पर अटैक दिया। विमेंस टैग टीम चैंपियन ने फायदा उठाकर विरोधी को ओब्लिवियन दिया और पिन करके चीटिंग से जीत दर्ज की। इसी के साथ लिव ने जेड को WWE में पिनफॉल से अपनी पहली हार थमा दी।

Ad

WWE SmackDown में जेड कार्गिल का हार के बाद हुआ बुरा हाल

लिव मॉर्गन अपनी जीत के बाद राकेल रॉड्रिगेज़ के साथ वहां से चली गईं। दूसरी ओर नेओमी ने रिंग में एंट्री की और जेड कार्गिल पर लगातार पंच लगाए। उन्होंने पूर्व AEW स्टार पर गुस्सा दिखाते हुए उन्हें फेसफर्स्ट दिया और फिर एप्रन से अनाउंसर्स टेबल की ओर धकेल दिया। कार्गिल का हाल बेहाल हो गया। नेओमी का इस तरह से रूप देखना काफी हैरान करने वाली बात है। नेओमी अपने WWE करियर में ज्यादातर समय बेबीफेस रही हैं और अब उनका हील की तरह काम करना कई लोगों को हैरान कर रहा है। WrestleMania 41 करीब है और ऐसे में WWE उन दोनों के बीच इस इवेंट में एक मैच बुक कर सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications