WWE Elimination Chamber में टॉप स्टार द्वारा वापसी करके बवाल मचाने के बाद फैंस गदगद, आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

WWE Elimination Chamber 2025, Bianca Belair, Naomi, Jade Cargill,
जेड कार्गिल WWE में खतरनाक रूप में आ चुकी हैं (Photo: Sk Wrestling Twitter)

Jade Cargill Return Fans Reaction: WWE Elimination Chamber 2025 की शुरूआत विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच के जरिए हुई। इस मुकाबले के दौरान फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। बता दें, जेड कार्गिल (Jade Cargill) ने मैच की शुरूआत में आखिरकार रिटर्न करते हुए रिंग में बवाल मचा दिया। कार्गिल की वापसी के बाद लिव मॉर्गन डरी हुई नज़र आ रही थीं और ऐसा लगा कि जेड का गुस्सा उनपर उतरेगा। हालांकि, कार्गिल ने नेओमी पर खतरनाक हमला करके सभी को हैरान कर दिया। बियांका ब्लेयर, जेड को नेओमी पर हमला करते हुए देखकर शॉक हो गई थीं।

Ad

इस दौरान नेओमी की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें मुकाबले से बाहर करना पड़ा। आने वाले हफ्तों में पूर्व AEW सुपरस्टार द्वारा नेओमी पर किए अटैक से जुड़े डिटेल्स सामने आ सकते हैं और यह देखना रोचक होगा कि बियांका ब्लेयर इन दोनों में से किस सुपरस्टार को सपोर्ट करने वाली हैं। ऐसा लग रहा है कि टॉप स्टार की वापसी के बाद फैंस गदगद लग रहे हैं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए जेड कार्गिल की WWE Elimination Chamber में वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस से आई जबरदस्त प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालते हैं।

WWE Elimination Chamber 2025 में जेड कार्गिल की वापसी को लेकर सामने आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं:

Ad

(यह शायद सबसे बेहतरीन चीज है जो कि जेड कार्गिल ने कभी किया हो।)

Ad

(शायद हमें ऑफिशियल उत्तर मिल चुका है किसने जेड पर हमला किया था। काफी शानदार चीज है।)

Ad

(मैं अभी भी शॉक हूं कि यह नेओमी थीं। मुझे नहीं लगा था कि यह वो होंगी। कई बार मैं गलत होता हूं।)

Ad

(जेड कार्गिल ने अपना बदला ले लिया और लिव मॉर्गन ने पहले कंफर्म किया था कि उन्होंने जेड कार्गिल पर अटैक नहीं किया है और यह इस चीज का सबूत है।)

Ad

(मुझे लगता है कि यह नेओमी थीं और बियांका इस बारे में जानती भी थीं और शायद वो ही इसके पीछे मास्टरमाइंड थीं।)

Ad

(यह काफी शानदार था। थैंक्यू जेड।)

Ad

(यही होना था। मैं सरप्राइज हूं कि यह इतनी जल्दी हो गया। मुझे लगा था कि यह मैच में आगे चलकर होगा इतनी जल्दी नहीं। हमें इस जेड की जरूरत थी।)

(जेड कार्गिल के यह 3-4 मिनट WWE प्रोग्रामिंग के पिछले 2-4 हफ्तों से बेहतर थे। शानदार स्टोरीटेलिंग।)

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications