Jade Cargill Return Elimination Chamber: WWE Elimination Chamber 2025 की शुरुआत में विमेंस चैंबर मैच हुआ। इस मुकाबले में लिव मॉर्गन, एलेक्सा ब्लिस, बेली, रॉक्सेन परेज़, बियांका ब्लेयर और नेओमी ने हिस्सा लिया। हालांकि, जेड कार्गिल (Jade Cargill) ने अचानक वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया। उन्होंने नेओमी के ऊपर खतरनाक हमला कर तबाही मचा दी। कार्गिल बहुत गुस्से में दिखीं। उन्होंने नेओमी की हालत इतनी खराब कर दी कि वो चैंबर मैच से बाहर हो गईं।
32 साल की जेड कार्गिल के ऊपर पिछले साल नवंबर में बैकस्टेज किसी ने हमला कर दिया था। इसके बाद वो इंजरी के कारण WWE टीवी से बाहर हो गईं थीं। इस दौरान जिसने भी उनके ऊपर अटैक किया उसका पता नहीं चल पाया। कार्गिल को मजबूर होकर WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी छोड़नी पड़ी। इसके बाद उनकी जगह नेओमी ने ली। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में बियांका ब्लेयर और नेओमी को अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी।
खैर विमेंस चैंबर मैच में जेड कार्गिल आकर बवाल मचाएंगी ये किसी ने सोचा नहीं था। उनके आते ही लिव मॉर्गन को डर लग गया था। सभी को लगा कि उन्होंने ही पिछले साल उनके ऊपर अटैक किया था। हालांकि, मामला कुछ अलग ही निकला। कार्गिल ने नेओमी का बुरा हाल कर दिया। जेड ने उन्हें पॉड पर भी बुरी तरह पटका। सिक्योरिटी के आने के बाद भी जेड ने नेओमी का पीछा नहीं छोड़ा। बड़ी मुश्किल से वो बैकस्टेज गईं। नेओमी का हाल इतना खराब हो गया था कि उन्हें मुकाबले से एलिमिनेट कर दिया गया।
WWE में जेड कार्गिल का अगला कदम क्या होगा?
जेड कार्गिल का ये रूप शायद पहले किसी ने नहीं देखा होगा। नेओमी को भी अंदाजा नहीं होगा कि वो उनका हाल खराब कर देंगी। ऐसा लग रहा है कि उनके ऊपर हमला नेओमी ने ही किया था। शायद इस वजह से ही उन्होंने उनके ऊपर हमला किया। कार्गिल के अगले कदम पर अब सभी की नज़रें टिकी होंगी। बहुत जल्द वो इसका खुलासा कर सकती हैं कि उन्होंने नेओमी के साथ ऐसा क्यों किया। फिलहाल उन्होंने नेओमी के WrestleMania 41 में टाइटल मैच हासिल करने के सपने को तोड़ दिया है।