Brock Lesnar & Jake Paul: हाल ही में में संपन्न हुए WWE के इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) से कुछ घंटे पहले लोगन पॉल (Logan Paul) के भाई जेक पॉल (Jake Paul) ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ तस्वीर खिंचाई थी। बता दें, ब्रॉक लैसनर Crown Jewel का हिस्सा थे और इस इवेंट में उन्होंने बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को हराया था। वहीं, जेक पॉल Crown Jewel में लोगन पॉल vs रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच के दौरान दिखाई दिए थे।Jake Paul@jakepaulFuture tag team partner @WWE @BrockLesnar402282218Future tag team partner @WWE @BrockLesnar https://t.co/3iKTMYkAd5हालांकि, जेक पॉल इस मैच में अपने भाई लोगन पॉल को रोमन रेंस के खिलाफ जीत नहीं दिला पाए थे। बता दें, लोगन पॉल ने Crown Jewel से कुछ घंटे पहले ब्रॉक लैसनर के साथ बैकस्टेज तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में मजेदार बात लिखी थी। बता दें, जेक पॉल ने ब्रॉक लैसनर को अपना फ्यूचर टैग टीम पार्टनर बताया था। इस चीज़ के जरिए जेक ने ब्रॉक लैसनर के साथ टीम बनाकर WWE में मैच लड़ने के संकेत दिए हैं और यह देखना रोचक होगा कि यह मैच देखने को मिल पाता है या नहीं।WWE फैंस ने ब्रॉक लैसनर और जेक पॉल के फोटो को लेकर दी प्रतिक्रियाजेक पॉल और ब्रॉक लैसनर की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट किए जाने के बाद से ही फैंस से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। फैंस ने इस तस्वीर को लेकर मजेदार कमेंट किए हैं।.@anil29_@jakepaul @WWE @BrockLesnar Bet u wouldn’t fight him10@jakepaul @WWE @BrockLesnar Bet u wouldn’t fight him(मुझे लगता है कि आप उनसे फाइट नहीं करना चाहेंगे।)James Briones@jsb0327@jakepaul @WWE @BrockLesnar Sounds good cause when you are the reason Brock loses he beats the crap out of you, so works for me @jakepaul @WWE @BrockLesnar Sounds good cause when you are the reason Brock loses he beats the crap out of you, so works for me 😁(मुझे यह आईडिया काफी अच्छा लगा क्योंकि जब आपकी वजह से ब्रॉक लैसनर की हार होगी तब वो आपकी बुरी तरह पिटाई कर देंगे, इसलिए मैं इसके पक्ष में हूं।)DylanJ@DylanJ84032224@jakepaul @WWE @BrockLesnar I dare you to fight him in a boxing match considering he’s a retired MMA star.1@jakepaul @WWE @BrockLesnar I dare you to fight him in a boxing match considering he’s a retired MMA star.(चूंकि, ब्रॉक लैसनर रिटायर्ड MMA स्टार रह चुके हैं इसलिए मैं आपको उनके खिलाफ बॉक्सिंग मैच लड़ने की चुनौती देता हूं।)Pawan@cenationshubh@jakepaul @WWE @BrockLesnar Won't you challenge him for your next match?@jakepaul @WWE @BrockLesnar Won't you challenge him for your next match?(क्या आप ब्रॉक को मैच के लिए चैलेंज नहीं करेंगे?)लोगन पॉल अपने भाई जेक पॉल के WWE जॉइन करने के बारे में बात कर चुके हैं और उन्होंने कहा था-" मुझे लगता है कि यह होना तय है। हम लोग जो कर रहे हैं, यह काफी उत्साहित करता है। मैं दो भाइयों को दो एंटरटेनिंग स्पोर्ट्स बॉक्सिंग और रेसलिंग को टेकओवर करते हुए देखता तो मेरी जिज्ञासा काफी बढ़ जाती। मुझे लगता है कि हम लोग इतिहास बना रहे हैं और मेरा मानना है कि जेक का WWE जॉइन करना तय है। रोमन रेंस की तरह मुझे भी WWE में अपने भाई की जरूरत है।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।