Seth Rollins Record Broken: कुछ वक्त पहले तक WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और दिग्गज नटालिया (Natalya) के नाम महारिकॉर्ड हुआ करता था लेकिन अब यह टूट चुका है। खास बात यह है कि इस रिकॉर्ड का अंत TNA में काम कर रहे पूर्व WWE सुपरस्टार ने किया है। बता दें, पूर्व WWE स्टार फैंडांगो ने पिछले हफ्ते NXT में JDC (जॉनी डैंगो कर्टिस) के रूप में वापसी करते हुए लेक्सिस किंग को हेरिटेज कप चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। यह मुकाबला इस हफ्ते NXT में देखने को मिला।
लेक्सिस इस मैच में JDC को हराते हुए हेरिटेज कप को रिटेन कर लिया। हालांकि, हार के बावजूद पूर्व NXT टैग टीम चैंपियन ने रिकॉर्ड को चकनाचूर करते हुए इतिहास रच दिया है। बता दें, JDC ने NXT रिंग में पहले और लेटेस्ट टाइटल मैच के बीच सबसे लंबा गैप होने का रिकॉर्ड कायम कर दिया है। यह रिकॉर्ड पहले नटालिया (11 साल और 1 महीना) और सैथ रॉलिंस (10 साल और 10 महीना) के नाम था। नटालिया ने 2024 में रॉक्सेन परेज़ के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच लड़कर यह रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, सैथ रॉलिंस ने 2023 में ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करके रिकॉर्ड दर्ज किया था। Wrestling Stats & Info पेज ने X पर यह जानकारी दी। इस पेज ने लिखा,
"WWE NXT रिंग में एक सुपरस्टार के पहले और सबसे हालिया टाइटल मैच के बीच सबसे लंबा गैप- JDC (12 साल और 2 महीना), नटालिया (11 साल और 1 महीना), सैथ रॉलिंस (10 साल और 10 महीना)। JDC ने इस हफ्ते NXT में लेक्सिस किंग के खिलाफ नया रिकॉर्ड बना दिया।"
JDC ने WWE मेन रोस्टर में अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?
JDC WWE में अपने आखिरी दिनों में NXT का हिस्सा हुआ करते थे। हालांकि, इससे पहले वो सालों तक WWE मेन रोस्टर में काम कर चुके हैं। बता दें, JDC ने मेन रोस्टर में अपना आखिरी मैच Survivor Series 2019 के किक-ऑफ शो के दौरान लड़ा था। यह टैग टीम बैटल रॉयल मुकाबला था और इस मैच में JDC ने टायलर ब्रिज के साथ टीम बनाकर फाइट की थी। हालांकि, इन दोनों को यह मैच जीतने में सफलता नहीं मिली थी और डॉल्फ ज़िगलर-रॉबर्ट रूड विजेता रहे थे।