इस हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी शानदार होने वाला है। क्योंकि इस एपिसोड के लिए WWE ने काफी मजेदार सैगमेंट बुक किए है। पिछले हफ्ते हिट एंड रन घटना WWE स्मैकडाउन में हुए थी। इस हफ्ते जैफ हार्डी आकर इस बारे में बात करेंगे। उनके सैगमेंट का ऐलान किया गया है। पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन में इलायस को एक कार ने टक्कर मार दी थी। इस गाड़ी के कागज जैफ हार्डी के नाम के थे। इसके बाद पुलिस जैफ हार्डी (Jeff Hardy) को गिरफ्तार कर के ले गई थी। बाद में हालांकि पुलिस ने हार्डी को छोड़ दिया था। अब किसी को समझ नहीं आ रहा है कि इस घटना में किसका हाथ है। इलायस को भी काफी गंभीर चोट आई थी। अच्छी खबर ये है कि अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल गई है। ये भी पढ़ें-3 WCW सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में बड़ी सफलता हासिल की#WWETheBump can now report that @IAmEliasWWE has been discharged from the hospital following the incident on Friday Night #SmackDown. pic.twitter.com/lenuLUJ6O0— WWE’s The Bump (@WWETheBump) June 3, 2020वैसे ये बात सामने आ रही है कि इस हिट एंड रन घटना में किंग कॉर्बिन, शेमस या एजे स्टाइल्स का हाथ हो सकता है। क्योंकि ये स्टोरीलाइन के हिसाब से सही भी हो सकता है। सभी एक ही स्टोरीलाइन का हिस्सा इस समय है। WWE स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन का होगा मुकाबलासैमी जेन पहले WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे। वो इसे डिफेंड नहीं कर पा रहे थे इसलिए उनसे ये चैंपियनशिप छीन ली गई थी। इसके बाद इस चैंपियनशिप के लिए टूर्नामेंट का आयोजन स्मैकडाउन में किया गया है। 12 जून को एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन के बीच फाइनल मैच होगा। लेकिन इससे पहले ये दोनों रिंग में आकर अपनी दुश्मनी को बढ़ाएंगे। जैफ हार्डी, एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन तीनों इस हफ्ते शो में नजर आएंगे।ये भी पढ़ें-WWE की 3 टैग टीम जिन्हें जल्द ही अलग हो जाना चाहिएइसके अलावा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और निकी क्रॉस (Nikki Cross) का मुकाबला साशा बैंक्स और बेली के साथ होगा। टैग टीम चैंपियनशिप के लिए इनके बीच मुकाबला होगा। हालांकि इस मैच के ऐलान के बाद फैंस थोड़ा नाराज हो गए। क्योंकि इस मैच का ज्यादा कोई महत्व नहीं है। इस मैच में सबसे अच्छी बात ये है कि एक्शन भरपूर मिलेगा। इस समय वैसे भी स्मैकडाउन में एक्शन से भरपूर मैच काफी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। खैर इस बार स्मैकडाउन के एपिसोड में धमाका होने वाला है।.@AlexaBliss_WWE & @NikkiCrossWWE are set to put the WWE Women's Tag Team Titles ON THE LINE against @itsBayleyWWE & @SashaBanksWWE tomorrow night on #SmackDown! https://t.co/vlhi2YQdLd— WWE (@WWE) June 4, 2020ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बार बैकलैश पीपीवी को मेन इवेंट करने वाले 5 WWE सुपरस्टार्स