WWE में जैफ हार्डी(Jeff Hardy) का बहुत बड़ा नाम हैं और वो कई सालों से यहां काम कर रहे हैं। रेसलिंग फैंस को WWE दिग्गज जैफ हार्डी बहुत सारे अच्छे मोमेंट अभी तक दिए है। इस समय WWE रॉ(Raw) में मिड कार्ड सुपरस्टार के रूप में वो परफॉर्म कर रहे हैं। जैफ हार्डी ने हाल ही में कहा कि वो दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं। जैफ हार्डी को ये मौका मिल भी सकता है क्योंकि रेसलिंग की दुनिया में उन्होंने अपना काफी नाम बनाया है।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown में रोमन रेंस को होना पड़ा 'शर्मिंदा', ऐज और उनके सबसे दुश्मन ने भी किया खतरनाक अटैकWWE सुपरस्टार जैफ हार्डी ने कही बड़ी बातWWE सुपरस्टार जैफ हार्डी तीन बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं, एक बार वो WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं और दो बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हासिल कर चुके हैं। TNA में भी जैफ हार्डी तीन बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसीहाल ही में ESPN West Palm पॉडकास्ट को जैफ हार्डी ने अपना इंटरव्यू दिया। हार्डी ने यहां उम्मीद जताई कि दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे और कहा कि वो WWE चैंपियनशिप जीतेंगे या फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम करेंगे।ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूदमैं Royal Rumble जीतना चाहता हूं लेकिन मुझे पता है कि ये नहीं हो सकता है। एक चीज हैं जो मैं फिर से हासिल कर सकता हूं वो वर्ल्ड चैंपियनशिप हैं। मैं या तो WWE चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं या फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम करना चाहता हूं। #Wrestling Legend/Musician Jeff Hardy (@JEFFHARDYBRAND) joined Brian Rowitz (@BRowitz) on @ESPNWestPalm before his upcoming performance at @respectableswpb! MP3: https://t.co/RQLEaeGBLULISTEN: https://t.co/fxVpg6emnJ pic.twitter.com/jEBNTvGIwB— ESPN WEST PALM (106.3 FM) (@ESPNWestPalm) March 12, 2021जब जैफ हार्डी वर्ल्ड चैंपियन थे तब उन्हें WWE में बेबीफेस के रूप में बहुत अच्छा पुश मिला था। जैफ हार्डी ने तीन बार जो चैंपियनशिप जीती हैं उनका रन बहुत ही छोटा रहा था। फैंस ने जैफ हार्डी को लंबे समय तक चैंपियन रहते हुए आजतक नहीं देखा है। जैफ हार्डी इस बार वर्ल्ड चैंपियन काफी लंबे समय तक रहना चाहते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।