"मैं CM Punk को रिटायर करना चाहता हूं" - दिग्गज की बड़ी मांग, WWE में 3 साल बाद होगी वापसी?

WWE, CM Punk, Jeff Hardy,
क्या WWE में दोबारा होगा सीएम पंक vs जैफ हार्डी? (Photo: WWE com)

Jeff Hardy Wants To Retire CM Punk: WWE दिग्गज ने हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में वापसी करके सीएम पंक (CM Punk) को रिटायर करने की मांग की। उन्होंने हॉल ऑफ फेमर बनने में भी दिलचस्पी दिखाई है। बता दें, इस दिग्गज को दिसंबर 2021 में WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि जैफ हार्डी (Jeff Hardy) हैं। बता दें, पंक और हार्डी एक-दूसरे से अपरिचित नहीं हैं। इन दोनों के बीच साल 2009 में यादगार राइवलरी देखने को मिली थी जिसे रेसलिंग इतिहास में महानतम फिउड्स में से एक माना जाता है।

उस वक्त सीएम पंक और जैफ हार्डी के बीच कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले थे। खासकर, सीएम और जैफ के बीच SummerSlam में हुआ मैच काफी धमाकेदार रहा था। हार्डी ने हाल ही में HOG Live इवेंट पर अपीयरेंस दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो WWE में वापसी करके हॉल ऑफ फेम में शामिल होना चाहते हैं। इसके अलावा जैफ हार्डी ने सीएम पंक के खिलाफ ड्रीम मैच का आईडिया देते हुए कहा कि वो पंक को रिटायर करना चाहेंगे। अब देखना रोचक होगा कि WWE जैफ की मांग पूरी करते हुए उनकी 3 सालों बाद कंपनी में वापसी कराती है या नहीं। हार्डी ने कहा,

"मैं WWE में एक कूल मैच करना चाहूंगा और हॉल ऑफ फेम में शामिल होना चाहूंगा और दूसरी चीजें करके अपने करियर को उच्चतम स्तर पर अंत करने की कोशिश करूंगा। क्योंकि जब मैं पीछे मुड़कर अपने करियर को देखता हूं तो इतिहास बस एक झलक जैसी लगती है। जब आप अपने करियर में इतना कुछ हासिल कर लेते हैं और अब आप अपने जीवन में बुढ़ापे के करीब पहुंच चुके हैं। यही कारण है कि किलर मैच लड़ना काफी स्पेशल होगा। मैं सीएम पंक को रिटायर करना चाहूंगा और हॉल ऑफ फेम में जाना चाहूंगा।"

सीएम पंक का WWE में मौजूदा समय में सैथ रॉलिंस से फिउड देखने को मिल रहा है

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच महीनों से दुश्मनी देखने को मिल रही है। ऐसा लगा था कि WWE पंक vs रॉलिंस के ब्लॉकबस्टर मैच को WrestleMania 41 के लिए बुक कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने 6 जनवरी 2025 को Raw के Netflix प्रीमियर के लिए इस मुकाबले को ऑफिशियल कर दिया है। यह बात तो पक्की है कि सीएम और सैथ इस मैच को धमाकेदार बनाने के लिए अपना सबकुछ झोंक देंगे। संभव है कि WWE इस ब्लॉकबस्टर राइवलरी को आगे बढ़ाने के लिए मैच का विवादित तरीके से अंत करा सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications