WWE में जैफ जैरेट(Jeff Jarrett) का बहुत बड़ा नाम रहा हैं और उन्हें हॉल ऑफ फेम से भी नवाजा गया है। स्पोर्ट्सकीड़ा रेसलिंग को हाल ही में जैफ जैरेट(Jeff Jarrett) ने अपना इंटरव्यू दिया। इस WWE दिग्गज ने इंटरव्यू में भारतीय फैंस को एक स्पेशल संदेश भेजा है। भारत में WWE दिग्गजों की काफी फैन फॉलोविंग है। कई WWE सुपरस्टार्स भी भारत में आ चुके हैं और यहां की तारीफ कर चुके हैं। जैफ जैरेट ने इस बार खास संदेश देकर सभी का फैंस दिल जीत लिया है। ये भी पढ़ें:विंस मैकमैहन की कंपनी को फिर लगा बड़ा झटका, दिग्गजों की खराब बुकिंग के बाद WWE में छाई मायूसीWWE दिग्गज जैफ जैरेट ने भारतीय फैंस को दिया संदेशजैफ जैरेट ने कहा कि वो कुछ नहीं है लेकिन भारत में उनके फैंस के लिए हमेशा प्यार और स्नेह रहेगा। साथ ही इस WWE दिग्गज ने ये उम्मीद जताई कि जल्द ही वो भारतीय फैंस के सामने आएंगे।ये भी पढ़ें:WWE में लगातार 49 जीत हासिल कर रिकॉर्ड कायम करने वाले फेमस सुपरस्टार ने रचाई शादी, फैंस को दिया बड़ा सरप्राइजI spoke to @RealJeffJarrett for @SKWrestling_ recently, and he gushed with praise for @IAmEliasWWE. Tune in to the @MyWorldPodcast with @HeyHeyItsConrad for all the coolest stories!https://t.co/jzRfcVl6wk— Riju Dasgupta (@rdore2000) April 27, 2021ये भी पढ़ें:WWE दिग्गज जॉन सीना ने चौंकाया, नए भारतीय सुपरस्टार का बड़ा बयान, रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच का नतीजा लीक?Well, you know, the “Ain’t I Great VIP Package” ...https://t.co/JJEfamYZZ9@HeyHeyItsConrad @adfreeshows 🔽👇🏼🔽👇🏼🔽👇🏼🔽 https://t.co/J9e9jtobkw— Jeff Jarrett (@RealJeffJarrett) April 26, 2021जैफ जैरेट वैसे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और पहले भी भारतीय फैंस को वो खास संदेश दे चुके हैं। WWE में जैफ जैरेट का बहुत बड़ा नाम हैं और आज भी फैंस उनसे प्यार करते हैं। काफी पुराने रेसलर वो WWE के रहे हैं और कई अच्छे मैच उन्होंने फैंस को दिए है। जैफ जैरेट ने साल 2018 में दोबारा WWE में वापसी की थी और इस समय वो बैकस्टेज प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे हैं। जैफ जैरेट का भारतीय फैंस के प्रति प्यार हमेशा से देखा गया है और इस बार भी ऐसा ही देखने को मिला। वैसे एक इवेंट के लिए जैरेट जल्द ही भारत में प्रमोशन के लिए आ भी सकते हैंं। अगर ऐसा होता है तो फिर उन्होंने जो फैंस से वादा किया है वो पूरा हो सकता है। विंस मैकमैहन और जैफ जैरेट का रिलेशन पहले से अच्छा रहा है। विंस ने हमेशा से जैफ के ऊपर भरोसा किया है और इस समय चल रही कई स्टोरीलाइन्स में जैफ का बहुत बड़ा हाथ है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।