WWE सुपरस्टार जे उसो(Jey Uso) ने सिंगल सुपरस्टार के रूप में शानदार काम किया है और अब वो स्मैकडाउन(SmackDown) के मेन इवेंट परफॉर्मर भी बन गए है। रोमन रेंस के साथ जे उसो की राइवलरी शानदार रही थी इसका ही फायदा उन्हें मिला। रोमन रेंस(Roman Reigns) के बाद लगातार उन्हें बड़े मैच मिले हैं। इस हफ्ते भी ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) के साथ उनका स्टील केज मैच होने वाला है।
यह भी पढ़ें: 5 कारणों से साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर का मैच WWE WrestleMania के मेन इवेंट में होना चाहिए
WWE सुपरस्टार जे उसो ने कही बड़ी बात
WWE SmackDown में इस बार जे उसो और डेनियल ब्रायन के बीच स्टील केज मैच होगा। अगर डेनियल ब्रायन इस मैच में जीत हासिल करते हैं तो फिर वो Fastlane में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेंगे। अगर जे उसो इस मैच में जीत जाते हैं तो फिर डेनियल ब्रायन को रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकार करना होगा।
यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैं
जे उसो ने रोमन रेंस के साथ मिलकर अभी तक शानदार काम किया है और इसी वजह से उन्हें बड़े मैच मिल रहे हैं। ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के एपिसोड से पहले SK Wrestling को जे उसो ने इंटरव्यू दिया और कहा,
रोमन रेंस के साथ मेरी राइवलरी मेरे लिए बहुत बड़ी चीज थी। मैंने सिर्फ काम किया और तब से मैं रूका नहीं। इसके लिए काफी मेहनत मैंने की है। रोमन रेंस को टक्कर देने के बाद लोगोंं ने मुझे असली इंसान कहा। इसके बाद एजे स्टाइल्स, केविन ओवेंस, डेनियल ब्रायन इनके साथ मौका मिलता रहा। अब मैं इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में डेनियल ब्रायन के खिलाफ स्टील केज मैच लड़ रहा हूं। टॉकिंग स्मैक में डेनियल इस बार थे इसलिए मैं वहां नहीं गया। मैं चाहता तो वहां जाकर भी सबक सिखा सकता था। सबसे बड़ी बात पॉल हेमन वहीं थे। लेकिन अब मैं इस हफ्ते उन्हें धराशाई करने के लिए तैयार हूं क्योंकि अब पूरी तरह वो मेरी पकड़ में आ गए है।
जे उसो इस समय सिंगल सुपरस्टार के रूप में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं और पिछले कुछ महीनों से अच्छे मैच भी उन्होंने लड़े हैं। ब्लू ब्रांड में कई बार वो मेन इवेंट में परफॉर्म करते हुए नजर आए है। अब इस बार भी डेनियल ब्रायन के साथ उनका बड़ा मैच होने वाला है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।