Roman Reigns के भाई ने WWE फैंस को भेजा खास संदेश, सोशल मीडिया पर शेयर की शानदार तस्वीर

jey uso sends message fans
पूर्व चैंपियन ने फैंस को भेजा खास संदेश

WWE: जे उसो (Jey Uso) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) हाल ही में फिन बैलर (Finn Balor) और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के हाथों अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप हार गए थे। वहीं रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में उनका एक बार फिर द जजमेंट डे (The Judgement Day) के साथ ब्रॉल हुआ था। अब जे उसो ने इंस्टाग्राम के जरिए WWE यूनिवर्स को खास संदेश भेजा है।

जे उसो ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस से मिल रहे सपोर्ट का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो रिंग कॉर्नर पर खड़े होकर क्राउड का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। आपको बता दें कि Raw में आने के बाद से ही द ब्लडलाइन के पूर्व मेंबर फैंस के चहेते सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं।

ये गौर करने वाली बात है कि रोमन रेंस ने वापस आने के बाद जिमी उसो को आदेश दिया था कि वो जे उसो की समस्या को सुलझाएं। इसी कारण जिमी उसो ने द जजमेंट डे को कोडी रोड्स और जे उसो के खिलाफ चैंपियनशिप जीतने में मदद की थी, लेकिन जे ने एक हालिया SmackDown एपिसोड में जिमी को सुपरकिक लगाकर अपना बदला पूरा किया था।

Cody Rhodes ने अपनी और Jey Uso की WWE में टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार पर बयान दिया

WWE Deutschland को दिए एक हालिया इंटरव्यू में कोडी रोड्स ने हाल ही में अपनी और जे उसो की द जजमेंट डे के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में हार पर चर्चा की थी। उन्होंने कहा:

"हम हाल ही में टैग टीम चैंपियनशिप हार गए हैं और ऐसा कुछ होने के बारे में हमने सोचा नहीं था। मैं, जे उसो और हमारे फैंस चैंपियनशिप हारने को लेकर खुश नहीं हैं। हम एक टीम के रूप में अपने काम को इंजॉय कर रहे थे, लेकिन इस तरह की हार दुर्भाग्यपूर्ण रही।"

रोड्स ने अपनी द जजमेंट डे के साथ दुश्मनी को लेकर कहा:

"मुझे लगता है जैसे मेरी परीक्षा ली जा रही है। मैं जानता हूं कि फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट, रिया रिप्ली, डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉनघ भी मेरे लिए मुश्किलें बढ़ाने का काम कर सकते हैं। वो शायद पिछले साल WrestleMania से ही मेरी परीक्षा लेते आ रहे हैं। ये खेल मजेदार रहा है, लेकिन आप किसी भी हालत में हारना नहीं चाहते।"

फिलहाल कोडी रोड्स, Crown Jewel 2023 की तैयारियों में व्यस्त होंगे, जहां उनका सामना सिंगल्स मैच में डेमियन प्रीस्ट से होने वाला है। ये तो समय ही बताएगा कि कंपनी ने उनकी और जे उसो की टीम के लिए क्या प्लान तैयार किए हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now