Jey Uso Threatened Bron Breakker: ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) WWE SummerSlam में नए आईसी चैंपियन बने थे। मौजूदा समय में उनके टाइटल के अगले चैलेंजर के लिए टूर्नामेंट हो रहा है। अब एक टॉप स्टार ने ब्रॉन ब्रेकर के पिता का जिक्र करते हुए उन्हें धमकी दी है और नया आईसी चैंपियन बनने का दावा किया है।
जे उसो ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में कैरियन क्रॉस और कोफी किंग्सटन को हराकर आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह बनाई। इसके बाद ब्रॉन ब्रेकर ने बैकस्टेज सैगमेंट में कहा कि मेन इवेंट जे के परिवार के किसी भी सदस्य ने उनके फैमिली मेंबर को नहीं हराया है। अब जे उसो ने Raw Talk पर बात करते हुए ब्रॉन को करारा जवाब दिया है।
बता दें, जे टूर्नामेंट जीतकर ब्रॉन के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। मेन इवेंट जे ने Raw Talk पर बात करते हुए उनके परिवार के ब्रॉन ब्रेकर की फैमिली के साथ इतिहास का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने ब्रेकर को धमकी देते हुए उनसे आईसी चैंपियनशिप जीतने का दावा किया। पूर्व ब्लडलाइन मेंबर ने कहा,
"मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं वहां गया और वही किया जो कि मैंने कहा था। मैंने वहां जाकर जीत हासिल की। मैं ब्रॉन को बताने वाला हूं कि वो समय क्या था। अगर वो परिवार के बारे में बात करना चाहते हैं, कोई बात नहीं है। ब्रॉन मेरे पिता आपके पिता की तब से हालत खराब कर रहे हैं जब हम बच्चे थे। कोई फैमिली नहीं होने वाली है। जब समय आएगा, यह वन-ऑन-वन होगा। सही समय आने पर मेरा और आपका आमना-सामना होगा। तब मैं नया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनूंगा।"
क्या जे उसो WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर से अपने दोस्त का बदला ले पाएंगे?
ब्रॉन ब्रेकर SummerSlam में जे उसो के दोस्त सैमी ज़ेन को हराकर नए आईसी चैंपियन बने थे। इसके बाद ब्रॉन ने Raw के एक एपिसोड में हुए रीमैच में भी सैमी को हराया था। फिलहाल ज़ेन चोटिल होकर एक्शन से दूर हो चुके हैं। इस बात की संभावना ज्यादा है कि जे उसो टूर्नामेंट जीतकर ब्रेकर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बना सकते हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि मेन इवेंट जे मुकाबले में हील स्टार को हराकर उनसे सैमी ज़ेन का बदला ले पाते हैं या नहीं।