Jimmy Uso Health Update: WWE Raw में पिछले हफ्ते वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने जिमी उसो को पीट-पीटकर उनका बुरा हाल कर दिया था। द रिंंग जनरल ने पहले उसो को हराया और उसके बाद जमकर उनका खून बहाया। जे उसो (Jey Uso) अपने भाई को नहीं बचा पाए। गुंथर ने बड़ी चाल चलते हुए उन्हें रोप पर उन्हें हथकड़ी से बांध दिया था। खैर जिमी को लेकर अब अच्छा अपडेट नहीं आया है। उनकी मेडिकल कंडीशन खराब चल रही है। जे ने Raw के लेटेस्ट एपिसोड में उन्हें लेकर जानकारी दी।
WrestleMania 41 में गुंंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इनकी राइवलरी शानदार चल रही है। कुछ हफ्ते पहले जिमी भी इसमें शामिल हुए। उन्होंने बैकस्टेज गुंथर को थप्पड़ मार दिया था। पिछला हफ्ता जिमी के लिए बिल्कुल भी सही नहीं रहा। चैंपियन ने मुकाबले में आसानी से उन्हें मात दे दी। बाद में हद पार करते हुए रोमन रेंस के भाई को लहूलुहान कर दिया। जिमी का पूरा मुंह खून से सन गया था।
जे उसो ने Raw में इस हफ्ते काफी गंभीर रूप में एंट्री की। जे ने गुंथर से पिछले हफ्ते जिमी के ऊपर हुए अटैक के बारे में बात की। जे ने कहा कि जिमी अभी हॉस्पिटल में हैं और वहां से बाहर नहीं आए हैं। जे ने बताया कि जिमी को 15 टांके लगे हैं। जे अपने भाई को लेकर बात करते हुए लगभग रो पड़े थे।
क्या WWE WrestleMania 41 में जे उसो की होगी जीत?
जे उसो और जिमी उसो की राइवलरी अब खतरनाक हो गई है। WrestleMania 41 में दोनों के बीच होने वाला मैच भी जबरदस्त रहेगा। जे ने Raw के एपिसोड में कहा कि मेगा इवेंट में वो गुंथर को हराकर अपने भाई का बदला लेंगे। जे ने इस बार कड़ी धमकी द रिंग जनरल को दी है। उसो ने इस साल मेंस रॉयल रंबल मैच जीता था। उन्होंने इसके बाद अपने मेनिया प्रतिद्वंदी के रूप में गुंथर को चुना। वो आजतक अपने करियर में कभी भी वर्ल्ड टाइटल नहीं जीत पाए हैं। अब उनके पास बड़े मंच पर अपना सपना पूरा करने का मौका है।