WWE Raw Results (7 April 2025): WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Raw में रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर बड़ा ऐलान हुआ। वहीं, दिग्गज का चैंपियन बनने का सपना टूट गया। साथ ही, WrestleMania 41 के लिए कई बड़े मैच बुक किए गए। इसके अलावा मेन इवेंट में हुए सैगमेंट में मचे बवाल समेत काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE Raw की शुरुआत में एडम पीयर्स का सैगमेंट- एडम पीयर्स ने WWE Raw की शुरुआत में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई, बियांका ब्लेयर और रिया रिप्ली को बुलाया। एडम ने इस दौरान पिछले हफ्ते बियांका को इयो vs रिया के विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच का रेफरी बनाने को अपनी गलती मानी। इसके बाद पीयर्स ने ऐलान किया कि स्काई को WrestleMania 41 में रिप्ली और ब्लेयर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना होगा। जनरल मैनेजर ने तीनों सुपरस्टार्स को मुकाबले के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने को कहा। बियांका ब्लेयर ने कहा कि वो रिया रिप्ली के विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में शामिल होने से गुस्सा नहीं हैं और इसे जीतने का दावा किया। बियांका के बाद रिया ने भी कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और इन दोनों के बीच बहस हो गई। रिप्ली ने इयो स्काई के बीच में आने के बाद उन्हें धक्का। जब इयो जाने लगीं तो एडम पीयर्स ने उन्हें रोका। इसके बाद स्काई ने मामी को ड्रॉपकिक हिट करके उनकी ब्लेयर से टक्कर कराई और कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया। View this post on Instagram Instagram Post- ब्रॉन ब्रेकर के WrestleMania 41 में पेंटा, डॉमिनिक मिस्टीरियो और फिन बैलर के खिलाफ फैटल 4 वे मैच में आईसी टाइटल डिफेंड किए जाने का ऐलान हुआ।- डॉमिनिक मिस्टीरियो के टाइटल मुकाबले में शामिल होने से फिन बैलर हैरान थे। लिव मॉर्गन ने कहा कि उन्होंने डॉमिनिक की टाइटल मैच में एंट्री कराई है। फिन ने मिस्टीरियो को पेंटा के खिलाफ जीत हासिल करके खुद को साबित करने को कहा।WWE Raw में लायरा वैल्किरिया vs बेली (विमेंस आईसी चैंपियनशिप मैच)- लायरा वैल्किरिया ने बेली के खिलाफ मैच में विमेंस आईसी चैंपियनशिप डिफेंड की। रोल मॉडल ने मुकाबले में लायरा को कड़ी टक्कर दी और वो कुछ मौकों पर जीत के करीब भी आईं। हालांकि, अंत में वैल्किरिया ने बेली को रोलअप के जरिए पिन करते हुए अपनी बादशाहत जारी रखी। वहीं, दिग्गज का चैंपियन बनने का सपना टूट गया लेकिन फिर भी वो लायरा वैल्किरिया को गले लगाते हुए दिखाई दीं।विजेता: लायरा वैल्किरिया- चैड गेबल ने बैकस्टेज बताया कि उनके साथी क्रीड ब्रदर्स, एल ग्रांडे अमेरिकानो के साथ टीम बनाकर LWO का सामना करेंगे। जल्द ही, अल्फा अकादमी वहां आ गए और अमेरिकन मेड वहां से चले गए।- लुडविग काइजर ने इन-क्राउड इंटरव्यू में WrestleMania में मैच नहीं मिलने को लेकर गुस्सा जाहिर किया। - एजे स्टाइल्स बैकस्टेज इंटरव्यू में लोगन पॉल के खिलाफ WrestleMania मैच को लेकर बात करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद कैरियन क्रॉस ने आकर उन्हें पुराना एजे वापस लाने को कहा। स्टाइल्स इससे खुश नहीं थे और उन्होंने अगले हफ्ते क्रॉस के खिलाफ मैच लड़ने की बात कही।WWE Raw में LWO vs एल ग्रांडे अमेरिकानो-क्रीड ब्रदर्स- LWO का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में एल ग्रांडे अमेरिकानो-क्रीड ब्रदर्स से सामना हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीमों से जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और बड़े मूव्स का काफी इस्तेमाल किया गया। अंत में एल ग्रांडे ने आईवी नाइल द्वारा दिए गए मेटल के एक पीस को अपने मास्क में डाल लिया। रे मिस्टीरियो ने रेफरी को इस बारे में बताने की नाकाम कोशिश की। वहीं, अमेरिकानो ने टॉप रोप से LWO के ड्रैगन ली को फ्लाइंग हेडबट देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।विजेता: एल ग्रांडे अमेरिकानो-क्रीड ब्रदर्स View this post on Instagram Instagram Post- लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ का इंटरव्यू लिया गया। लिव ने गौंटलेट मैच का जिक्र करके दावा किया कि वो लोग उनसे बेहतर नहीं हैं। WWE Raw में जे उसो और गुंथर का सैगमेंट- जे उसो Raw में गुंथर के खिलाफ सैगमेंट के दौरान काफी सीरियस दिखाई दिए। मेन इवेंट जे ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी मां को कहा कि वो जिमी उसो को रिंग जनरल के हमले से इसलिए नहीं बचा पाए क्योंकि वो उनसे डरे हुए थे। जे उसो ने कहा कि जिमी पर हुए हमले का उनपर काफी असर हुआ और अब उन्हें गुंथर से डर नहीं लग रहा है। मेन इवेंट जे ने रिंग जनरल को WrestleMania से पहले अपने परिवार से अच्छे मिलने को कहा। जे ने कहा कि वो प्रार्थना करेंगे और वो जो इंसान बनने वाले हैं उसके लिए भगवान से माफी मांगेंगे। जे उसो ने गुंथर को धमकी देते हुए उनकी WrestleMania 41 में हालत खराब करने और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने का दावा किया। View this post on Instagram Instagram Post- रे मिस्टीरियो ने बैकस्टेज एडम पीयर्स के सामने एल ग्रांडे अमेरिकानो को लेकर गुस्सा जाहिर किया और उनके खिलाफ WrestleMania 41 में मैच की मांग कर दी। पीयर्स ने मुकाबले को ग्रैंडेस्ट शो के लिए कंफर्म कर दिया।WWE Raw में न्यू डे vs वॉर रेडर्स (वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)- वॉर रेडर्स ने न्यू डे के खिलाफ मैच में अपना वर्ल्ड टैग टीम टाइटल डिफेंड किया। इस मुकाबले में ये दोनों टीमें एक-दूसरे की हालत खराब करके दबदबा बनाने की कोशिश करती हुई दिखाई दी। वॉर रेडर्स के आईवार ने मैच के अंतिम पलों में न्यू डे के ज़ेवियर वुड्स से स्टील चेयर लेने की कोशिश में इससे गलती से उनपर अटैक कर दिया। इस वजह से रेफरी ने मुकाबले का DQ के जरिए अंत करा दिया। मुकाबले के बाद न्यू डे ने वॉर रेडर्स पर खतरनाक हमला करके उनकी हालत खराब कर दी।विजेता: न्यू डे की DQ से जीतWWE Raw में पेंटा vs डॉमिनिक मिस्टीरियो- पेंटा का सिंगल्स मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो से सामना हुआ। डॉमिनिक ने इस मुकाबले में बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए पूर्व AEW सुपरस्टार के लिए मुश्किलें खड़ी की। इससे पेंटा को थोड़ा संघर्ष जरूर करना पड़ा, हालांकि, उन्होंने अंत में डॉमिनिक के फ्रॉग स्प्लैश को काउंटर करके उनके मोमेंटम को खत्म किया। थोड़ी देर बाद बेबीफेस सुपरस्टार ने मिस्टीरियो को पेंटा ड्राइवर देते हुए मैच जीत लिया। जब मुकाबले के बाद कार्लिटो-डॉमिनिक मिस्टीरियो ने पेंटा पर अटैक किया तो आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर वहां आ गए। ब्रॉन ने कार्लिटो को रिंगसाइड पर स्पीयर हिट किया। इसके बाद ब्रेकर ने रिंग में जाकर डॉमिनिक और पेंटा पर भी स्पीयर लगाया। जल्द ही, फिन बैलर ने आकर ब्रॉन ब्रेकर पर अटैक कर दिया। जब ब्रॉन ने पलटवार करना चाहा तो फिन रिंग के बाहर चले गए।विजेता: पेंटा- अमेरिकन मेड स्टेज पर नज़र आए और चैड गेबल ने क्रीड ब्रदर्स के एल ग्रांडे अमेरिकानो के साथ टीम बनाकर LWO को हराने का जिक्र किया। इसके साथ ही गेबल ने दावा किया कि एल ग्रांडे WrestleMania 41 में रे मिस्टीरियो को हराने में कामयाब रहेंगे। WWE Raw के मेन इवेंट में पॉल हेमन का सैगमेंट- पॉल हेमन ने WWE Raw के मेन इवेंट में प्रोमो देते हुए रोमन रेंस-सीएम पंक के प्रति वफादार होने की बात की और कहा कि वो दोनों में से किसी को धोखा नहीं देंगे। सैथ रॉलिंस ने दखल देते हुए दावा किया कि पॉल WWE में रोमन-पंक किसी के तरफ नहीं हैं। सैथ ने यह भी कहा कि रेंस, हेमन का केवल इस्तेमाल कर रहे हैं। रॉलिंस ने पॉल हेमन को यह बात याद दिलाई कि कैसे रोमन रेंस, पॉल को नए ब्लडलाइन के हमले से बचाने नहीं आए थे। सैथ रॉलिंस ने पिछले साल मेंस WarGames मैच में 5वें मेंबर के रूप में रोमन की टीम का पहला चॉइस होने की बात की और दावा किया कि सीएम पंक ने फेवर के लालच में यह मुकाबला लड़ा था। सैथ ने कहा कि सीएम को पॉल हेमन की कोई परवाह नहीं है और वो यहां पैसे कमाने आए हैं, दोस्त बनाने नहीं। रॉलिंस ने हेमन पर अटैक करके उन्हें WWE WrestleMania में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच से दूर करने की भी बात कही। हालांकि, द आर्किटेक्ट इससे पहले दिग्गज पर अटैक कर पाते, सीएम पंक वहां आ गए। पंक ने सैथ रॉलिंस पर हमला करके ब्रॉल की शुरुआत कर दी। जल्द ही, सैथ ने वापसी करते हुए सीएम को स्टॉम्प लगाकर धराशाई कर दिया। रॉलिंस ने पॉल हेमन पर स्टॉम्प लगाने से खुद को रोका और कहा कि अब हेमन को उन्हें एक फेवर देना होगा।