Gunther vs Pat McAfee: WWE Backlash 2025 का आयोजन कुछ ही दिनों बाद होगा। 10 मई को फैंस को पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर और पैट मैकफी (Pat McAfee) के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। इस मैच को लेकर सभी कंफ्यूज है किसी ने ऐसा सोचा नहीं था। कई लोगों को लगता है कि गुंथर आराम से जीत हासिल कर लेंगे क्योंकि पैट मैकफी लंबे समय बाद इन-रिंग एक्शन में नज़र आएंगे। खैर रेसलिंग दिग्गज जिम कार्नेट ने अब मुकाबले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैच का अंत सिर्फ एक ही तरीके से होना चाहिए।
Drive-Thru पॉडकास्ट पर जिम कार्नेट ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
मुझे मैच के लिए कोई कारण नहीं दिखता है जब तक कि मैकफी का गुंथर बुरा हाल ना कर दें, जिससे द रिंग जनरल के फ्यूचर में कोई और कलर कमेंटेटार की हेल्प के लिए सामने ना आए।
WWE दिग्गज विंस रूसो ने दिया था बड़ा बयान
WWE सुपरस्टार गुंथर और पैट मैकफी के बीच मैच बुक करने की बुकिंग बहुत लोगों को समझ आई होगी। गुंथर ने मेगा इवेंट में मिली हार का गुस्सा माइकल कोल पर निकाला था। उन्हें बचाने के लिए पैट मैकफी आए। हालांकि, गुंथर ने उनकी भी हालत खराब कर दी। इसके बाद निक एल्डिस ने मैकफी को गुंथर के खिलाफ मैच का ऑफर दिया। मैकफी ने इसके स्वीकार कर लिया था। हाल ही में Writing with Russo पर बात करते हुए WWE के पूर्व राइटर विंस रूसो ने भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
कहना बहुत मुश्किल है क्योंकि कोई नहीं जानता कि वो क्या करने जा रहे हैं। अगर मैं होता तो गुंथर के हाथों पैट मैकफी का बुरा हाल करा देता। मैं शो लिख रहा होता तो ये ही चीज होती। क्या वो ऐसा कर पाएंगे? मुझे बिल्कुल भी नहीं पता है।