Jim Cornette Claimed Big Things: WWE में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने अपना नया फैक्शन तैयार कर लिया है। WWE WrestleMania 41 में पॉल हेमन ने रोमन रेंस और सीएम पंक को धोखा देकर रॉलिंंस से हाथ मिलाया। इसके बाद Raw के एपिसोड में हेमन और रॉलिंस के साथ खतरनाक ब्रॉन ब्रेकर भी जुड़ गए। तीनों मिलकर अब तबाही मचा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस ग्रुप के साथ कुछ अन्य स्टार्स भी आगे जुड़ सकते हैं। सवाल ये ही खड़ा हो रहा है कि इनके खिलाफ कौन खड़ा होगा। रेसलिंग दिग्गज जिम कार्नेट ने इसका जवाब देते हुए कोडी रोड्स को नाम लिया है।
Drive-Thru podcast पॉडकास्ट पर बात करते हुए जिम कार्नेट ने दावा किया कि कोडी रोड्स वापसी कर सैथ रॉलिंस के ग्रुप के खिलाफ खड़े हो सकते हैं। आपका बता दें हाल ही में हुए मेगा इवेंट में जॉन सीना के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हारने के बाद से कोडी रोड्स गायब हैं। कार्नेट ने अनुसार,
WWE में कौन है बड़ा बेबीफेस जो सैथ रॉलिंस के ग्रुप के खिलाफ खड़ा हो सकता है। उम्मीद है कि कोडी रोड्स ये काम करेंगे।
WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स को लेकर आया था बड़ा बयान
हाल ही में दिग्गज फ्रेडी प्रिंज जूनियर ने कोडी रोड्स के दोबारा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल करने को लेकर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि वो एक खास ट्रिपल थ्रेट मैच में दोबारा बड़ा कारनामा कर सकते हैं। फ्रेडी प्रिंज जूनियर के अनुसार,
क्या टाइटल रैंडी ऑर्टन जीत सकते हैं? क्या वो आगे-पीछे की बात कर सकते हैं? मुझे ऐसा लगता है क्योंकि जॉन सीना का ये आखिरी रन है। इस वजह से वो इसे तब तक अपने पास रखेंगे जब तक कोई उन्हें हरा नहीं देता। जैसे कि दो लोगों के बीच एक टाइटल आगे पीछे हो। पिछले दो लोगों से बेहतर कौन हो सकता है जो आगे पीछे हुए। WWE में आखिरी बार ऐसा कब हुआ था। इस वजह से ऐसा हो सकता है। फिर अंत में कोडी रोड्स वापस आकर ट्रिपल थ्रेट मैच में शामिल हो सकते हैं। इसके जरिए वो अपना टाइटल दोबारा हासिल कर सकते हैं।