WWE दिग्गज से भारतीय स्टार ने लिया बदला, मचा जबरदस्त बवाल; थमाई करारी हार

Ujjaval
पूर्व WWE चैंपियन ने लिया हार का बदला (Photo: WWE.com)
पूर्व WWE चैंपियन ने लिया हार का बदला (Photo: WWE.com)

Jinder Mahal Gets Big Win: पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल उर्फ राज धेसी (Jinder Mahal aka Raj Dhesi) लगातार इंडिपेंडेंट सर्किट पर अपना नाम बना रहे हैं। Maple Leaf Pro Wrestling के शो Forged In Excellence में उन्होंने हिस्सा लिया था। इसकी नाईट 1 में उन्हें बुली रे (Bully Ray) के खिलाफ टेबल्स मैच में चीटिंग के चलते करारी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अब उन्होंने दिग्गज से बदला ले लिया है।

Ad

Forged In Excellence इवेंट की नाईट 2 का आयोजन हाल ही में हुआ। इसमें बुली रे और क्यूटी मार्शल ने टीम बनाकर राज धेसी और भूपिंदर गुर्जर का सामना किया। यह मैच काफी मनोरंजक साबित हुआ और अंत ने सभी को चौंका दिया। बुली ने Maple Leaf Pro Wrestling के मालिक स्कॉट डी'अमोरे की मां के साथ रिंगसाइड पर बहस की।

WWE Hall of Famer ने इसी बीच उन्हें हमला करने के लिए कहा। बुली ने आंखें बंद कर ली और फिर अचानक वहां NHL दिग्गज डैरेन मैक्कार्थी आए और उन्होंने बुली पर हमला कर दिया। इसके बाद डैरेन ने बैरिकेड कूदकर रिंगसाइड पर एंट्री की और रे को पकड़ा। इसके बाद स्कॉट डी'अमोरे की मां ने उनपर हमला किया। यह पल देखने लायक रहा था।

मैच में इसी वजह से चीज़ें एकदम से पलट गई। राज धेसी और भूपिंदर गुर्जर को फायदा मिला। उन्होंने WWE दिग्गज बुली रे और मौजूदा AEW स्टार क्यूटी मार्शल को पराजित कर दिया। इसी के साथ पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने अपनी हार का बदला ले लिया। बता दें कि डैरेन मैक्कार्थी और बुली रे के बीच पहले से ही चीज़ें सही नहीं चल रही थीं। यही अंत में बुली की हार का कारण रहा।

Ad

पूर्व WWE चैंपियन राज धेसी को Forged In Excellence की नाईट 1 में किस तरह मिली हार?

बुली रे और राज धेसी के बीच टेबल्स मैच MLPW Forged In Excellence की नाईट 1 में देखने को मिला था। यह मैच काफी जबरदस्त रहा और दोनों ही स्टार्स ने अच्छा काम किया। रेफरी घायल हो गए थे और अंत में क्यूटी मार्शल ने दखल दिया। उन्होंने जिंदर महल को टूटी हुई टेबल पर लिटा दिया। जब रेफरी खड़े हुए, तो महल को टेबल पर धराशाई पाया। इसी वजह से उन्होंने बुली रे को विजेता घोषित किया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications