पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल ने हाल ही में WWE में वापसी की थी, लगभग एक साल तक बाहर रहने के बाद जिंदर ने कुछ वक्त पहले एंट्री मारी। अब बताया जा रहा है कि जिंदर महल को फिर से चोट आई है और वो अब WWE से लगभग 6 से 12 महीनों के दूर रह सकते हैं।जिंदर महल ने WWE में कब की वापसी?जिंदर महल ने रेसलमेनिया के बाद 27 अप्रैल 2020 के WWE रॉ के एपिसोड में वापसी की थी। जिसके बाद उन्होंने अकीरा टोजावा के खिलाफ मैच लड़ा और अपने इरादें साफ कर दिए थे। जिंदर महल ने वापसी के बाद काफी सारी टेपिंग में हिस्सा लिया, बैकस्टेज इंटरव्यू भी दिए। वहीं कुछ हफ्तों से जिंदर WWE से गायब थे ।जिसके बाद अब इंस्टाग्राम पर भारतीय मूल के सुपरस्टार ने फोटो शेयर की जिसमें वो बैसाखियों पर दिखे। View this post on Instagram Unfortunately I had to go under the knife again to fix some knee issues. The journey has hit a speed bump, but I will be back stronger than ever. A post shared by Raj Dhesi / The Maharaja (@jindermahal) on Jun 5, 2020 at 6:51am PDTजिंदर महल ने इस फोटो के नीचे लिखा है कि फिर से उन्हें घुटने में दिक्कत आई है। वहीं कुछ सुपरस्टार्स ने जिंदर की जल्द ठीक होने की कामना की है। जिंदर महल ने इशारा किया है कि अब जब वो वापसी करेंगे तो मजबूत नजर आएंगे। इसमें जिंदर महल ने ये साफ नहीं किया कि वो WWE की रिंग में वापसी कब करेंगे।ये भी पढ़ें-फैंस को तगड़ा झटका, जल्द खत्म होगी WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर की बादशाहतWWE में इस भारतीय मूल के सुपरस्टार का करियर काफी मजेदार रहा। पहले 3MB में शामिल हुए उसके बाद कंपनी ने रिलीज किया। WWE में वापसी के बाद जिंदर ने कुछ अच्छे मैच दिए और साल 2017 में उनकी किस्मत बदल गई। जिंदर महल ने बैकलैश 2017 में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE का खिताब अपने नाम किया था। इस जीत के साथ जिंदर 50वें WWE चैंपियन बने थे।ये भी पढ़ें-ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग को बार-बार तंग करने वाले रेसलर के प्रदर्शन से काफी खुश है WWEखैर, जिंदर को फिर से चोट आई हैं उम्मीद करते हैं कि जल्द ठीक होकर वो WWE में धमाल मचाएं। जिंदर ने उम्मीद की थी उनका मैच ड्रू मैकइंटायर से हो लेकिन अब ये मुमकिन नहीं है।ये भी पढ़ें-ब्रॉक लैसनर के लिए ड्रीम मैच की तैयारियों में जुटा WWE?