WWE India को हाल ही में भारतीय मूल के रेसलर जिंदर महल ने अपना इंटरव्यू दिया। कई मुद्दों पर महल ने अपनी बात रखी। महल ने यहां ड्रू मैकइंटायर को भी चेतावनी दी। WWE समरस्लैम (SummerSlam) में जिंदर महल (Jinder Mahal) और मैकइंटायर (Drew McIntyre) का मुकाबला हो सकता है। इससे पहले महल ने काफी कड़े शब्दों का इस्तेमाल मैकइंटायर के लिए कर दिया।
WWE सुपरस्टार जिंदर महल ने मैकइंटायर को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया
जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर ने WWE में साथ में बहुत काम किया। दोनों का करियर एक ही जैसा रहा। साल 2017 में जिंदर महल ने WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। वहीं पिछले साल ब्रॉक लैसनर को हराकर मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप जीती। महल और मैकइंटायर के ड्रीम मैच को सभी फैंस देखना चाहते हैं। करीब एक महीने पहले मैकइंटायर और महल के बीच फ्यूड की शुरूआत WWE Raw में हुई थी।
WWE का अगला पीपीवी SummerSlam होगा और यहां दोनों के बीच जबरदस्त मैच फैंस को देखने को मिल सकता है। जल्द ही इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया जाएगा। इससे पहले जिंदर महल ने कहा,
अब बदला लेने की बारी आ गई। उम्मीद है कि SummerSlam में ऐसा होगा। अगर इस पीपीवी में ये मैच नहीं होगा तो मुझे उम्मीद है जल्द ही इसके बाद मैच होगा। मैं पूरी तरह तैयार हूं। ड्रू ने मेरा प्लान फॉलो किया। मैं WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर से पहले बना। ड्रू से अच्छा काम मैंने किया। मैंने जो किया वो काम ड्रू ने किया। अब जब दोनों की राइवलरी शुरू हो गई तो मैकइंटायर सब भूल गए है। मैं ड्रू को याद दिला देता हूं और सभी ने देखा की शैंकी के साथ क्या हुआ। अब बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।
मैकइंटायर और जिंदर महल के बीच राइवलरी में वीर-शैंकी का बहुत बड़ा रोल रहा है। मैकइंटायर अभी तक जिंदर महल और वीर-शैंकी के ऊपर काफी भारी पड़े हैं। जल्द ही इन दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया जाएगा। फैंस को इस बार काफी मजा इन दोनों के मैच में आएगा। वीर-शैंकी ने अभी तक महल का अच्छे से साथ दिया है। मैकइंटायर को इन दोनों से काफी सतर्क रहना पड़ेगा।