भारतीय मूल के पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन जिंदर महल लंबे समय से टीवी स्क्रीन से दूर है। फैन बज़ के क्रिस फेदरस्टोन ने हाल ही में पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल का इंटरव्यू लिया था। इस दौरान महल ने बताया कि वह अगले साल शुरूआती दौर में रिंग में वापसी कर लेंगे।
इससे यह बात तो साफ पता चल रही है कि महल अब 2019 में हमें एक्शन में दिखाई नहीं देंगे। मॉडर्न डे महाराजा ने अपना अंतिम मुकाबला जून के महीने में WWE सुपरस्टार अली के खिलाफ एक हाउस शो में लड़ा था और इसके बाद वह कभी भी रिंग में नहीं दिखाई दिए। बताया जा रहा था कि उन्हें घुटनों में बहुत गंभीर चोट है।
बाद में खुद महल ने टॉक स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की। फैन बज़ के साथ बातचीत के दौरान जिंदर ने कहा,"नए साल तक तो नहीं लेकिन शुरुआत में।" देखा जाए तो अगले साल शुरुआती दौर में रॉयल रंबल पीपीवी होने वाला है।
ये भी पढ़ें:- मिस्टीरियो के बेटे पर फिर से अटैक करने के बाद लैसनर के दुश्मन ने उन्हें बड़ी धमकी दी
यह इवेंट 26 जनवरी को आयोजित होगा और इस शो में शायद पूर्व WWE चैंपियन वापसी कर सकते हैं। अगर वह रॉयल रंबल में भी नहीं दिखाई देते हैं तो फिर वह रेसलमेनिया 36 के आस-पास वापसी कर सकते हैं। नॉर्मल मेडिकल निर्देशों के अनुसार, घुटने की सर्जरी के बाद एक एथलीट (रेसलर) के लिए रिकवरी का समय लगभग 6-9 महीने का रहता है। इस वजह से उन्हें थोड़ा ज्यादा समय लग रहा है लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि जिंदर महल की जबरदस्त वापसी हो और उन्हें शुरुआत से ही बढ़िया पुश मिले।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं