WWE इंडिया के खास शो Superstar Spectacle का समापन हो गया। ये शो शानदार रहा। WWE सुपरस्टार जिंदर महल(Jinder Mahal) ने इस खास शो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिंदर महल पूर्व WWE चैंपियन हैं। WWE करियर उनका शानदार रहा है। पिछले कुछ महीनों से वो अपनी इंजरी से जूझ रहे थे लेकिन इस शो में उन्होंने अपनी वापसी की। ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स: गोल्डबर्ग ने फेमस सुपरस्टार पर किया अटैक, ऐज का चौंकाने वाला ऐलान, 40 साल के दिग्गज ने मचाया बवालWWE सुपरस्टार्स ने जिंदर महल ने कही बड़ी बातWWE Superstar Spectacle के बाद कायला ब्रेक्सटेन को जिंदर महल ने अपना इंटरव्यू दिया। भारत का प्रतिनिधित्व करने पर उन्होंने गर्व की बात कही। भारतीय WWE सुपरस्टार्स की भी उन्होंने जमकर तारीफ की। ये भी पढ़ें: ऐज की WWE Raw में की गई वापसी और बड़े ऐलान के बाद उनकी पत्नी ने दिया चौंकाने वाला बयानजिंदर महल ने कहा, ये काफी अच्छी फिलिंग हैं। भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बड़ी बात है। द ग्रेट खली के बाद मेरा ही नंबर आता है। लॉकर रूम में सभी को देखकर बड़ा हुआ। बॉलीवुड बॉयज भी मेरे साथ था। और आज इतने बड़े मंच पर ऐसा काम कर अच्छा लग रहा है। इस बात को लेकर मुझे हमेशा भरोसा रहा है। कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो परफॉर्मेंस सेंटर में आकर ट्रेनिंग ले रहे हैं। सभी का सपना सच हो रहा है। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था। कई सुपरस्टार्स का डेब्यू मैच भी था। ये उनके लिए काफी स्पेशल है क्योंकि मैं इस चीज की फिलिंग समझ सकता हूं। कई साल पहले मैंने भी ये अनुभव लिया था। अब मैं ऐसी पोजिशन में हूं जहां से मैं अच्छी सलाह दे सकता हूं। मैं उनसे यहीं कहूंगा कि आराम से काम करो और काम का मजा लो। अंत में यही कहूंगा कि ये काफी शानदार था। जिंदर महल ने यभी कहा कि वो चाहते हैं कि भारत में परफॉर्मेंस सेंटर बने। इसके लिए उन्होंने आगे बात करने के लिए भी कहा। ये शो काफी शानदार हुआ और हिट भी रहा। WWE यूनिवर्स ने इस शो की काफी तारीफ की। भारतीय सुपरस्टार्स ने भी काफी अच्छा काम यहां पर किया। कई सुपरस्टार्स पहली बार रिंग में उतरे। काफी खुश इस दौरान सभी नजर आए। जिंदर महल ने भी यहां पर शानदार वापसी अब कर ली है। EXCLUSIVE: @JinderMahal is BACK at #WWESuperstarSpectacle alongside @BollywoodBoyz!The #ModernDayMaharaja & @WWE205Live's premiere tag team reflect on their respective careers and offer advice to the future @WWE Superstars throughout India. pic.twitter.com/q0G9x3Sc0y— WWE Network (@WWENetwork) January 26, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।