WWE सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) ने इस बार अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। कई फैंस को लगता है कि भारतीय मूल के रेसलर जिंदर महल प्रयोगात्मक चैंपियन रहे। साल 2017 में बैकलैश (Backlash) पीपीवी में महल ने WWE चैंपियनशिप जीती थी। फैंस ने हमेशा जिंदर महल को बेकार चैंपियन बताया। उनके टाइटल रन को कुछ महीने बाद एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने खत्म किया था।
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को हराकर जिंदर महल चैंपियन बने थे
दरअसल Survivor Series में पहले ब्रॉक लैसनर का मुकाबला जिंदर महल के साथ होने वाला था लेकिन अंतिम समय में प्लान बदल दिया गया। एजे स्टाइल्स नए WWE चैंपियन बन गए और उनका मुकाबला लैसनर के साथ हुआ। GiveMeSport को हाल ही में जिंदर महल ने अपना इंटरव्यू दिया। जिंदर महल ने कहा,
लोग मेरी उपलब्धियों के बारे में बात नहीं करते हैंं। जब मैं 3 MB में था तब WWE यूनिवर्स इंडिया और टीवी डील के बारे में सब कुछ पता था। सोनी पर Raw का लाइव शो आता है। उस समय शो भी अलग कर दिए गए थे। इसके बाद भी मुझे रिलीज किया गया। इस समय इन लोगों को टीवी पर नए टैलेंट की जरूरत थी। इसके बावजूद कहीं ना कहीं मुझे अपने रास्ते के बारे में पता था। दरवाजे के बाहर मेरा पैर खड़ा था। मैंने पूरे दरवाजे को नॉक किया और इसके बाद मैं WWE चैंपियन बना।
जिंदर महल ने साफ कहा कि उनके WWE चैंपियन बनने से पहले ही भारत में इसका अच्छा बिजनेस चल गया था। सभी को लगता है कि भारत में बिजनेस बढ़ाने के लिए जिंदर महल को चैंपियन बनाया गया था। महल का चैंपियनशिप रन हमेशा विवादों में रहा। कई दिग्गज भी उनके चैंपियनशिप रन पर बयान दे चुके हैं।
SummerSlam 2021 में जिंदर महल का मैच ड्रू मैकइंटायर के साथ होगा। फैंस इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। ड्रू मैकइंटायर और महल के बीच ड्रीम मैच फैंस को देखने को मिलेगा। पिछले दो महीने से इन दोनों की राइवलरी Raw में चल रही है। जिंदर महल पहले ही कह चुके हैं कि वो मैकइंटायर की हालत खराब कर देंगे।