करीब 10 महीने बाद रॉ में पूर्व चैंपियन जिंदर महल ने वापसी की है। उन्होंने जबरदस्त अंदाज में एंट्री की और फैंस को सरप्राइज दिया। अकीरा के साथ उनका मैच भी हुआ। काफी कम समय में खल्लास मूव लगाकर जिंदर महल ने जीत हासिल कर ली। जिंदर की वापसी से फैंंस काफी खुश हैं। बैकस्टेज जिंदर महल ने इसके बाद इंटरव्यू दिया और वो काफी गुस्से में नजर आए। वापसी को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,यह भी पढ़ें:2 दिग्गजों की वापसी और मेन इवेंट में घमासान के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब आयाबधाई?तुम मुझे बधाई देना चाहते हो? मुझे ये अपमान लग रहा है। मुझे लग रहा है कि मेरे साथी और WWE यूनिवर्स मुझे अपमानित कर रहा है। लोग सोच रहे थे कि किसी अच्छे के लिए वो बाहर गए है लेकिन मैं इंजर्ड था और मेरी घुटने की सर्जरी हुई। मैं पहले यूएस चैंपियन और WWE चैंपियन रह चुका हूं। मैं ये कभी नहीं भूल सकता हूं। अकीरा भी ये नहीं भूल सकते और मैं सभी को सलाह देता हूं कि ये बात किसी को नहीं भूलनी चाहिए।EXCLUSIVE: @JinderMahal is BACK on #WWERaw and he's feeling DISRESPECTED! pic.twitter.com/k20nTOxIVU— WWE (@WWE) April 28, 2020पिछले साल जून में इंजरी की वजह से जिंदर महल बाहर हो गए थे। उनके घुटने में चोट लग गई थी। फैंस ने सोचा था कि रॉयल रंबल या रेसलमेनिया में वो एंट्री करेंगे लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। इस बार रॉ में उन्होंने फैंस को सरप्राइज दिया। जिंदर महल WWE चैंपियन और यूएस चैंपियन पहले रह चुके हैं। साल 2017 में उन्हें जबरदस्त पुश मिला था। रैंडी ऑर्टन और नाकामुरा जैसे सुपरस्टार्स को हराकर वो मेन इवेंट सुपरस्टार बन गए थे। रेसलमेनिया 34 में भी उन्हें बड़ी जीत मिली थी। हालांकि काफी लंबा समय उन्हें वापसी में लग गया। जिंदर महल की वापसी से लगता है कि अब उन्हें पुश मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं