WWE में पहली अपीयरेंस पर ही फेमस Superstar ने John Cena, CM Punk और Bloodline को छोड़ा पीछे, इस मामले में निकले आगे

Ujjaval
WWE NXT में जो हेंड्री की अपीयरेंस ने मचाया बवाल (Photo: WWE.com)
WWE NXT में जो हेंड्री की अपीयरेंस ने मचाया बवाल (Photo: WWE.com)

Joe Hendry Surpasses John Cena, CM Punk and Bloodline: WWE NXT के हालिया एपिसोड में TNA सुपरस्टार जो हेंड्री (Joe Hendry) नज़र आए थे। उन्होंने चौंकाने वाली अपीयरेंस देकर NXT चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर पाने के लिए हुए बैटल रॉयल मैच में एंट्री की थी। उनकी WWE में यह पहली अपीयरेंस काफी वायरल हुई है और उन्होंने कई बड़े नामों को पीछे छोड़कर हैरान कर दिया है।

हाल ही में एक जबरदस्त रिकॉर्ड सामने आया है। WrestleMania XL के बाद WWE के X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर कई वीडियो पोस्ट हुई है। इसमें से कुछ वीडियो पर मिलियन में व्यूज आए हैं। अभी के हिसाब से उसमें दूसरे नंबर पर एक चौंकाने वाला नाम मौजूद है। आपको बता दें कि NXT के हालिया एपिसोड में TNA स्टार जो हेंड्री नज़र आए थे। उस वीडियो को अभी तक 7.1 मिलियन व्यूज X पर मिल गए हैं।

पहले स्थान पर अंकल हाउडी और उनके फैक्शन के डेब्यू का वीडियो है, जिसे 8.4 मिलियन व्यूज मिले हैं। इसके साथ ही लिस्ट में तीसरे स्थान पर 5.3 मिलियन व्यूज के साथ लिव मॉर्गन का डॉमिनिक मिस्टीरियो को किस करने वाला वीडियो मौजूद है। WrestleMania के बाद कई धमाकेदार चीज़ें देखने को मिली हैं। द ब्लडलाइन फैक्शन में कई बदलाव और चौंकाने वाले डेब्यू हुए हैं।

सीएम पंक के कारण ड्रू मैकइंटायर को हार मिली थी। इसके अलावा जॉन सीना की WrestleMania XL के बाद Raw में अपीयरेंस देखने को मिली थी। TNA स्टार जो हेंड्री का इन सभी लोगों को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल करना काफी बड़ी चीज़ है। जिस तरह से हेंड्री की NXT में अपीयरेंस की यह वीडियो वायरल हो रही है, अगर वो Wyatt Sicks6 के डेब्यू वाले वीडियो को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर चले जाए, तो इसमें कोई शॉकिंग बात नहीं होगी।

WWE NXT में जो हेंड्री ने क्या किया?

NXT के हालिया एपिसोड में एक 25 मैन बैटल रॉयल मैच देखने को मिला था। इसके विजेता को NXT चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता। मैच से पहले जो हेंड्री ने एंट्री की और बेहतरीन प्रोमो कट करके अपनी जीत का दावा किया। बाद में मैच शुरू हुआ और TNA के ही एक अन्य सुपरस्टार फ्रैंकी कजारियन ने उन्हें काफी आसानी से एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद फैंस काफी निराश हो गए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications