जॉन सीना काफी लंबे समय से डब्लू डब्लू ई (WWE) टेलीविजन पर नजर नहीं आए है। साल 2019 में उन्होंने सिर्फ एक मैच लड़ा है। ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं है कि उनका करियर अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। सीना सोशल मीडियो पर काफी एक्टिव रहते हैं, ये बात सभी को पता है। इस बार जस्टिन बीबर के साथ इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उनकी बात से वो लाइमलाइट पर आ गए है। ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल मैच में पहले स्थान पर एंट्री करने वाले हैंजस्टिन का हाल ही में नया गाना यमी रिलीज हुआ है। जस्टिन ने फोटोशॉप के जरिए एक फोटो अपलोड किया, जिसमें रिंग में जॉन सीना नजर आ रहे हैं और जस्टिन उन्हें टॉप रोप से स्पलैश मूव लगा रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) on Jan 6, 2020 at 3:44pm PSTअगर आप जॉन सीना को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं तो आपको पता होगा कि वो काफी मजेदार चीजें करते रहते हैं। इससे पहले भी कई बार वो सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में रहे हैं। इंस्टाग्राम पर वो हमेशा ऐसी पोस्ट अपलोड करते हैं जिसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता होता है। बिना कैप्शन के कई बार वो फोटो अपलोड करते रहते हैं।इस बार सीना ने इंस्टाग्राम पर फोटोशॉप के जरिए जस्टिन की फोटा अपलोड की। रेसलमेनिया 28 की ये फोटो हैं। इस फोटो को देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी। View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncena) on Jan 7, 2020 at 2:56am PST