आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे NJPW सुपरस्टार के बारे में जिसे डब्लू डब्लू ई (WWE) अपने साथ जोड़ना चाहती है और ऐज की वापसी पर बड़ा अपडेट। रॉयल रंबल पीपीवी 2020 कुछ ही हफ्ते दूर है और ब्रॉक लैसनर के रॉयल रंबल मैच में शामिल होने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं और यहां आप जान सकते हैं कि आखिर लैसनर को इस मैच से क्यों जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर रॉयल रंबल मैच में पहले स्थान पर एंट्री करने वाले हैं
# पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन AEW ज्वाइन करने वाले हैं
Wrestling Observer की रिपोर्ट के मुताबिक मैट हार्डी का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही समाप्त हो रहा है और वो कंपनी छोड़ने वाले हैं। इस रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि जिस तरह पिछले साल डीन एम्ब्रोज़ ने किया था उसी तरह हार्डी भी ऑल एलीट रेसलिंग में जाने वाले हैं और उनके पीछे-पीछे इस फेहरिस्त में ल्यूक हार्पर भी शामिल हो सकते हैं। हार्पर ने तो अपना नाम बदलकर ब्रोडी ली भी कर दिया है।
# ऐज की वापसी पर बड़ा अपडेट
हर हफ्ते ऐज के इन रिंग रिटर्न पर नई नई ख़बरें सामने आ रही हैं और अब PWinsider ने खुलासा किया है कि वो कई टीवी टेपिंग्स के दौरान सेट पर मौजूद रहे हैं और संभव है कि वो जल्द ही वापसी कर सकते हैं। वहीं Wrestling Observer ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि रॉयल रंबल या रेसलमेनिया में ऐज और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला होने का कोई चांस नहीं है।
ये सभी रिपोर्ट्स के बाद अब सवाल ये नहीं है कि ऐज वापसी करेंगे या नहीं, सवाल ये है कि वो कब वापसी करने वाले हैं।