इस हफ्ते रॉ के मेन इवेंट में हुए मैच में बिग शो ने केविन ओवेंस और समोआ जो के पार्टनर के रूप में वापसी की। आपको बता दें सैथ रॉलिंस और ऑथर्स ऑफ़ पेन के खिलाफ होने वाले मैच में केविन ओवेंस और समोआ जो को एक पार्टनर की जरुरत थी और बिग शो ने सभी को चौंकाते हुए ओवेंस और जो के मिस्ट्री पार्टनर के रूप में एरीना में एंट्री की।
बिग शो के वापसी से एरीना में बैठे फैंस के मन में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि द आर्किटेक्ट और ऑथर्स ऑफ़ पेन के द्वारा बिग शो पर स्टील चेयर से हमला करने के कारण यह मैच डिस्क्वालिफिकेशन में समाप्त हुआ। बीस्टस्लेयर, बिग शो की ज्यादा पिटाई नहीं कर पाए और केविन ओवेंस, समोआ जो की मदद से वह रॉलिंस और ऑथर्स ऑफ़ पेन को रिंग से भगाने में कामयाब रहे।
यह भी पढ़े: 6 सुपरस्टार्स जो रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट कर सकते हैं
कई फैंस यह समझ नहीं पा रहे हैं कि क्यों बिग शो ने इतने समय बाद डब्लू डब्लू ई(WWE) में वापसी की। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों बिग शो ने 2 साल बाद WWE रिंग में वापसी की।
#5 वह कंपनी के प्रति वफादार हैं
बिग शो काफी समय से WWE का हिस्सा हैं। आपको बता दें उन्होंने 1990 के दशक के आखिरी समय में WWE ज्वाइन की थी और वह तभी से कंपनी के प्रति वफादार हैं। उन्होंने अपने लंबे करियर के दौरान कंपनी के लिए काफी कुछ किया है, साथ ही इस दौरान वह अपने कई साथी सुपरस्टार्स का करियर बनाने में भी मदद की है।
बिग शो वर्तमान में काफी अच्छे शेप में दिखाई दे रहे हैं। यही कारण है कि जब भी कंपनी को उनकी जरुरत होती है वह हमेशा वापसी के लिए तैयार रहते हैं।
#4 यंग टैलेंट्स को आगे बढ़ाने के लिए
बिग शो के रिटायर होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है और ऐसा लग रहा है कि अब उनका ज्यादा इस्तेमाल दूसरे टैलेंट्स को आगे बढ़ाने के लिए किया जाएगा। अगले हफ्ते रॉ में 'फिस्ट फाइट' मैच होने जा रहा है और बिग शो ने इस हफ्ते जिस तरह रॉलिंस को नॉकआउट पंच मारा उससे तो यही लग रहा है कि अगले हफ्ते होने जा रहा मैच में बिग शो की भूमिका काफी अहम होने वाली है।
ऐसा लग रहा है कि इस स्टोरीलाइन के खत्म होने के बाद भी बिग शो यंग टैलेंट्स के साथ फ्यूड कर उन्हें आगे बढ़ाने का काम करते रहेंगे।
#3 केन राजनीतिक कार्यों में व्यस्त हैं
केन इस स्टोरीलाइन में जगह बनाने के लिए सबसे बढ़िया दावेदार थे क्योंकि अतीत में भी फैंस उनके और रॉलिंस के बीच दुश्मनी देख चुके हैं। लेकिन केन के अपने मेयर के कार्यों में व्यस्त होने के कारण उन्हें इस स्टोरीलाइन में शामिल नहीं किया जा सकता था और शायद इसलिए WWE ने इस स्टोरीलाइन के लिए बिग शो की वापसी कराने की सोची।
ऐसा लग रहा है कि WWE ने इस स्टोरीलाइन में केन की जगह बिग शो को शामिल करके कोई गलती नहीं की क्योंकि उनकी वापसी से फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
#2 AOP को रोकने के लिए
ऑथर्स ऑफ़ पेन काफी ताकतवर टैग टीम हैं और सैथ रॉलिंस के लिए उनसे बेहतर कोई और बॉडीगार्ड नहीं हो सकता था। समोआ जो और केविन ओवेंस को भी यह बात पता है कि वह सामान्य कद-काठी वाले सुपरस्टार्स के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस और AOP का सामना नहीं कर सकते।
शायद इसलिए ओवेंस और समोआ जो ने रॉलिंस & टीम का सामना करने के लिए 7 फुट लंबे बिग शो को लेकर आए।
#1 उन्हें रॉयल रंबल मैच में शामिल करने के लिए
रॉयल रंबल को शुरू होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है और इस साल होने रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर, एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के शामिल होने से इस मैच की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। रॉयल रंबल मैच में बिग शो का होना हमेशा ही अच्छा होता है क्योंकि इससे उन्हें एलिमिनेट करने वाले सुपरस्टार को काफी फायदा होता है।
अब देखना यह है कि इस बार कौन सा सुपरस्टार बिग शो को एलिमिनेट करने वाला है, साथ ही मैच के दौरान बिग शो की ब्रॉक लैसनर, कीथ ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ भिड़ंत देखने में फैंस को काफी मजा आने वाला है।