Netflix पर WWE Raw के डेब्यू में John Cena-The Rock की एंट्री को लेकर धमाकेदार अपडेट, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

WWE
WWE दिग्गजों को लेकर बड़ी खबर (Photo: WWE.com)

Update John Cena-The Rock Appearing Raw Netflix Debut: 6 जनवरी, 2025 का दिन WWE के लिए काफी अहम है। उन दिन Netflix पर Raw का प्रीमियर एपिसोड देखने को मिलने वाला है। इस शो को धमाकेदार बनाने के लिए कंपनी ने कमर कस ली है। कहा जा रहा है कि दिग्गजों की एंट्री देखने को मिलेगी। साथ ही साथ कुछ बड़े सरप्राइज भी फैंस को मिल सकते हैं। जबरदस्त शो में द रॉक (The Rock) और जॉन सीना के आने की उम्मीद भी जताई जा रही है। अगर ये दोनों दिग्गज आए तो फिर WWE यूनिवर्स को काफी खुशी होगी। खैर इन दोनों की वापसी को लेकर भी अब बड़ा अपडेट सामने आ गया है।

अक्टूबर, 2024 में Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट हुआ था। मेन इवेंट में कोडी रोड्स और रोमन रेंस ने मिलकर जेकब फाटू और सोलो सिकोआ को हराया। मुकाबले में जिमी उसो ने वापसी करते हुए रोमन और कोडी का साथ दिया था। अंत में अचानक द रॉक ने भी एंट्री की। स्टेज एरिया पर आकर उन्होंने कुछ इशारे किए और चले गए। मजेदार बात ये है कि तब से वो WWE टीवी पर नज़र नहीं आए है। 30 नवंबर, 2024 को हुए Survivor Series इवेंट में भी उनकी एंट्री देखने को नहीं मिली।

WrestleVotes ने हाल ही में Netflix पर Raw डेब्यू में दिग्गजों की एंट्री को लेकर चर्चा की। उन्होंने द रॉक और जॉन सीना के शो में आने की पुष्टि की। रिपोर्ट के अनुसार,

क्या आप द रॉक और जॉन सीना को एक सरप्राइज के रूप में गिन रहे हैं? मतलब दोनों स्टार्स शो में मौजूद रहेंगे। अगर स्टीव ऑस्टिन आ जाएं तो उसमें भी हैरानी नहीं होगी। शॉन माइकल्स भी उपस्थित हो सकते हैं। लैजेंड डील के तहत WWE के पास जो भी व्यक्ति हैं वो सभी स्वस्थ हैं और उनके शो में आने की पूरी उम्मीद है।

youtube-cover

WWE Money in the Bank 2024 में जॉन सीना की थी बड़ी घोषणा

जॉन सीना ने इस साल Money in the Bank में अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि साल 2025 उनका अंतिम होगा। सीना का रिटायरमेंट टूर जनवरी, 2025 से शुरू होगा। इस दौरान वो कुछ बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा भी रहेंगे। यंग स्टार्स के साथ उनके मुकाबले भी देखने को मिल सकते हैं। फैंस उन्हें रिंग में देखने के लिए बेताब नज़र आ रहे हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications