WWE रैसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी है। विंस ने इस कंपनी को काफी ज्यादा प्रसिद्ध किया है, WWE पिछले कुछ दशकों से प्रो-रैसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। WWE ने बहुत से दिग्गज सुपरस्टार्स को जन्म दिया है। आज अगर WWE नहीं होती तो शायद ही हमें जॉन सीना और द रॉक जैसे सुपरस्टार्स रिंग के अंदर दिखते।
द अंडरटेकर, स्टीव ऑस्टिन, हल्क होगन, ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स जैसे कई सारे सुपरस्टार्स है जिन्होंने बड़े-बड़े ड्रीम मैच दिए हैं। इस दशक में द शील्ड, डेनियल ब्रायन और जॉन सीना ने अपना नाम कमाया है और कई सारे पुराने सुपरस्टार्स के साथ ड्रीम मैच लड़े हैं।
WWE हमेशा से ही ड्रीम मैच करवाते आ रही है और इनमें से कुछ मैच प्रो-रैसलिंग के इतिहास में हमेशा याद रखे जाएंगे। इसलिए इस पोस्ट में हम 3 ड्रीम मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जो फैंस की उम्मीद पर खरे उतरे और फैंस हमेशा इन मैचों को याद रखेंगे।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो SummerSlam से पहले विलन बन सकते हैं
#3 द रॉक vs जॉन सीना (रैसलमेनिया 28)
2011-2013 में जॉन सीना और द रॉक की फ़्यूड को हमेशा याद रखा जाएगा। उस समय WWE ने एक साल पहले ही रैसलमेनिया 28 के मेन इवेंट की घोषणा कर दी थी। लगभग 12 महीनों तक फैंस की दिमाग में एक ही सवाल था कि दोनों दिग्गजों में से कौन मैच जीतेगा।
WWE ने 1 अप्रैल को साल के सबसे बड़े पीपीवी में दोनों के बीच मैच करवाया। यह मैच काफी ज्यादा अच्छा साबित हुआ और फैंस को भी इस मैच ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। रैसलमेनिया 29 में एक बार फिर से दोनों के बीच मैच हुआ लेकिन वह मैच एक साल पहले हुए मैच की बराबरी नहीं कर सका।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 कर्ट एंगल vs शॉन माइकल्स (रैसलमेनिया 21)
शॉन माइकल्स ने खुद को रॉ का सबसे बड़ा सुपरस्टार बना लिया था। वहीं कर्ट एंगल उस समय स्मैकडाउन के फेस थे। दोनों के बीच मैच सम्भव नहीं था लेकिन 2005 में हुई रैसलमेनिया 21 में किसी तरीके से WWE ने इनके मैच को बुक किया।
WWE ने दोनों की फ़्यूड को बहुत अच्छे तरीके से तैयार किया और माइकल्स ने कई मौकों पर कर्ट के ओलम्पिक मेडल की बुराई भी की। इस ऐतिहासिक मैच के लिए काफी अच्छा माहौल बन गया था और फैंस को इस मैच में काफी ज्यादा रुचि थी।
इस मैच में फेस सुपरस्टार कर्ट एंगल को जीत मिली, उन्होंने माइकल्स को अपने एंकल लॉक के जरिये टेप-आउट करवा दिया। यह मैच उस समय रैसलमेनिया के इतिहास का सबसे ज्यादा पसंदीदा मैच बना।
ये भी पढ़ें:- 4 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने नियंत्रण खोते हुए खतरनाक हरकतें की
#1 द रॉक vs हल्क होगन (रैसलमेनिया 18)
द रॉक और हल्क होगन अपने-अपने एरा के सबसे बड़े सुपरस्टार रहे हैं। हल्क को 80 एंड 90 के दशक कानसबसे बड़ा सुपरस्टार माना जाता था। वहीं द रॉक को फैंस ने हील और फेस दोनों के कैरेक्टर में काफी ज्यादा पसंद किया।
दोनों का ऐतिहासिक मैच 70,000 लोगों के बीच रैसलमेनिया 18 में हुआ। इस मैच में होगन के हील होने के बाद भी उन्हें द रॉक से ज्यादा चीयर मिल रही थी। मैच के हर एक पल पर फैंस चीयर कर रहे थे।
इस मैच में हल्क के NWO के साथियों ने भी इंटरफेयर किया लेकिन ब्रामाबुल द रॉक ने मैच जीता। फैंस को यह मैच काफी ज्यादा पसंद आया क्योंकि इस मैच में दो अलग-अलग दशकों के सबसे बड़े सुपरस्टार्स के बीच मैच हुआ था।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीत सकते हैं