रैसलमेनिया के बाद समरस्लैम WWE का सबसे बड़ा शो होता है। WWE हर साल कई सारे बड़े मैच इस पीपीवी में बुक करती है। WWE के साल में 4 बड़े इवेंट होते हैं, जिसमें समरस्लैम भी शामिल है। हर बार की तरह इस बार भी WWE कई सारे बड़े मैचों को इस शो में बुक कर सकती है।
WWE में हमेशा से ही दो कैरेक्टर होते हैं, पहला हील का और दूसरा फेस का। फेस सुपरस्टार WWE यूनिवर्स के साथ होता है, वहीं हील सुपरस्टार्स हमेशा फैंस की बुराई करता है। हील सुपरस्टार अपने मैच को चीटिंग से जीतने की कोशिश करता है और फेस सुपरस्टार अपनी पूरी ईमानदारी से मैच लड़ता है।
WWE हमेशा से ही कई मौकों पर सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में बदलाव करती रहती है। कई सारे सुपरस्टार्स ने फेस और हील दोनों ही कैरेक्टर में काम किया है। फिलहाल मेन रोस्टर में कई सारे ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जो समरस्लैम के पहले अपने कैरेक्टर में बदलाव करके बेबीफेस से हील बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- दिग्गज रैसलर ने WWE से जाने के संकेत दिए
#5 द मिज़
द मिज़ एक समय में WWE के टॉप हील हुआ करते थे। उन्होंने कई मौकों पर बतौर फेस भी काम किया है, लेकिन अपने करियर का ज्यादातर समय उन्होंने हील सुपरस्टार के रूप में बिताया है। उनके पास बहुत अच्छी प्रोमो स्किल है और फैंस उन्हें हील के कैरेक्टर में बहुत हेट करते हैं।
कुछ महीनों पहले शेन मैकमैहन के साथ फ़्यूड में उन्होंने बेबीफेस का कैरेक्टर निभाया। इस फ़्यूड के बाद उन्होंने फेस के रूप में कुछ खास नहीं किया है। फैंस को भी वह फेस सुपरस्टार के रूप में पसन्द नहीं आ रहे हैं इसलिए WWE जल्द ही उनके कैरेक्टर में बदलाव करके उन्हें हील बना सकती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं