John Cena Breaks Social Media Silence: WWE Backlash 2025 में जॉन सीना (John Cena) ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप डिफेंड की। दोनों के बीच शानदार मुकाबला हुआ और अंत में सीना ने टाइटल रिटेन कर लिया। ऑर्टन और सीना का मैच काफी जबरदस्त रहा था। दोनों ने अपने एक्शन से बिल्कुल भी किसी को निराश नहीं किया। हालांकि, सीना ने जीत के लिए अंत में चीटिंग की। अब सोशल मीडिया पर उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है।
Backlash 2025 में जीत के बाद जॉन सीना ने स्टूडियो एल्बम, You Can't See Me की 20वीं सालगिरह पर कवर आर्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। हमेशा की तरह उनकी पोस्ट में कोई कैप्शन नहीं था। मजेदार बात ये है कि कस्टम WWE टाइटल के ऊपर आइसक्रीम है। इससे फैंस अब उनके अगले प्रतिद्वंदी का अनुमान लगा रहे हैं।
WWE Backlash 2025 के बाद भी जॉन सीना ने मचाया बवाल
Backlash 2025 में हुए रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के मैच का अंत गजब का रहा। सीना को रैंडी पंट किक मारने वाले थे लेकिन आर-ट्रुथ ने उन्हें रोक दिया। ऑर्टन ने ट्रुथ को आरकेओ लगाया। इसका फायदा उठाकर सीना ने ऑर्टन पहले लो-ब्लो लगाया और फिर टाइटल से हमला कर धराशाई कर दिया। शो के बाद प्रेस-कॉन्फ्रेंस में सीना आए थे। वहां पर ट्रुथ ने कुछ बातें सीना से कहीं। सीना को गुस्सा गया और उन्होंने ट्रुथ को टेबल पर पटक दिया था।