WWE दिग्गज जॉन सीना(John Cena) ने हाल ही में ट्विटर पर द मिज(The Miz) की जमकर तारीफ की है। WWE 24 के हालिया शो में दो बार के वर्ल्ड चैंपियन द मिज के करियर को दर्शाया गया था। फैंस और कई रेसलिंग दिग्गजों ने इस चीज को लेकर द मिज की जमकर तारीफ की। जॉन सीना ने भी ट्विटर पर द मिज के लिए लंबा चौडा़ मैसेज लिखा। द मिज भी कुछ दिन पहले कह चुके हैं कि जॉन सीना से उन्होंने WWE में कई चीजें सीखी और उनकी वजह से ही मेन इवेंट का हिस्सा बन पाया।ये भी पढ़ें: WWE में छाई बहुत ज्यादा मायूसी, रोमन रेंस ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा, 124 किलो के तगड़े सुपरस्टार की वापसी का ऐलानWWE दिग्गज जॉन सीना ने द मिज को लेकर दिया बड़ा बयानजॉन सीना इस समय WWE में पार्ट टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं। जॉन सीना ने अपने ट्वीट में द मिज को सबसे ज्यादा मेहनती इंसान बताया है। ये भी पढ़ें:SmackDown के ऑरिजिनल 'रेंस' को लेकर WWE दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा, कहा- विंस मैकमैहन बहुत पसंद करते थेWATCH THIS NOW. @mikethemiz IS the definition of both passion and perseverance. Underrated only in the eyes of ignorance. THE hardest worker I know. An inspiration to me and proof that REAL success takes earning every inch. Awesome doesn’t NOT do you justice. #Respect https://t.co/C8nFAWYpyT— John Cena (@JohnCena) April 25, 2021जॉन सीना ने मिज की तारीफ की और इसके बाद द मिज ने भी शानदार अंदाज में इसका जवाब दिया। ये भी पढ़ें:जॉन सीना के पिता ने WWE पर फेमस सुपरस्टार का करियर बर्बाद करने का लगाया आरोप, कहा-गलत इस्तेमाल हो रहा हैThank you #Respect https://t.co/4pQLmwp6uo— The Miz (@mikethemiz) April 26, 2021जॉन सीना और द मिज की WWE में कई बार राइवलरी हो चुकी हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स ने काफी अच्छे मैच फैंस को दिए है। जॉन सीना 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं तो वहीं मिज दो बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। जॉन सीना और द मिज काफी पुराने रेसलर WWE के हैं। द मिज का करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा हैं लेकिन विंस मैकमैहन ने हमेशा उनके ऊपर भरोसा जताया है। सबसे अच्छी बात ये है कि द मिज भी विंस मैकमैहन की उम्मीदों पर हमेशा खरे उतरे हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।