हिमालय पर्वत की तरह कामयाबी हासिल कर चुके WWE सुपरस्टार जॉन सीना की अब कंपनी में वापसी हो सकती है। यूं कहे कि रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में सिर्फ जॉन सीना ही हैं जो WWE को नुकसान से बचा सकते हैं। पिछले 4 सालों से रोमन रेंस को बड़ा पुश मिला जिसके चलते दूसरे सुपरस्टार्स को कंपनी का फेस नहीं बनाया गया। अब रोमन रेंस कंपनी का फेस है लेकिन ल्यूकीमिया बीमारी के कारण रेंस ने टाइटल को छोड़ दिया है और कंपनी से बाहर हो गए हैं।
ऐसे में कंपनी फ्यूचर में क्या करेगी ये सबसे बड़ा सवाल है। चट्टान जैसे रोमन रेंस को अब फैंस काफी वक्त तक नहीं देख पाएंगे लेकिन एक बैकअप प्लान WWE तैयार कर सकता है। जैसे की जॉन सीना की वापसी। फिलहाल, सीना अभी हॉलीवुड के प्रोजेक्ट में है लेकिन WWE हर मुमकिन कोशिश करके सीना को वापसी लाना पसंद करेगी, जिसके लिए कंपनी सीना को बड़ा ऑफर तक दे सकती है। शील्ड टूट चुकी है, रोमन रेंस बाहर हो गए हैं, रॉ की स्टोरीलाइन बिखर गई है। मानों जैसे रॉ में सुनामी आ गई और सब कुछ तबाह कर गई।
अगर अब विंस मैकमैहन की WWE का कोई सकंटमोटक है तो सिर्फ जॉन सीना। ये हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि सीना आज भी कंपनी के फेस हैं और लाखों -करोड़ो फैंस के फेवरेट। जॉन सीना ने पहले मेलबर्न में मैच लड़ा जिसके बाद वो क्राउन ज्वेल में होने वाले वर्ल्ड कप में लड़ेंगे। कयास लगाया जा रहा है कि अब जॉन सीना ही इस वर्ल्ड कप को जीतेंगे। जिसके बाद उनके सामने यूनिवर्लस चैंपियनशिप की चुनौती होगी।
यूनिवर्सल चैंपियनशिप की खाली जगह को भरने के लिए अब ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन लडे़ेंगे। स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर का फिउड चल रहा है और वो इस मैच नें स्ट्रोमैन की हार का बड़ा कारण बन सकते हैं। इसी के साथ ब्रॉक लैसनर टाइटल को फिर से जीत सकते हैं। क्राउन ज्वेल के बाद सर्वाइवर सीरीज होने वाली है जिसके लिए कंपनी हैरान करने वाला प्लान सामने ला सकती है। दरअसल, ब्रॉक लैसनर अगर फिर से यूनिवर्सल टाइटल जीतते हैं तो कंपनी सीना के खिलाफ पीपीवी में मैच रख सकती है।
रोमन रेंस के जाने के बाद कंपनी को नुकसान होगा ये तय है। खुद को नुकसान से बचाने के लिए WWE अब जॉन सीना को 17वीं बार चैंपियन बना सकती हैं अगर सर्वाइवर सीरीज में सीना और लैसनर का यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा तो काफी अच्छा पैसा और WWE की लोकप्रियता बढ़ सकती है, साथ ही ये मैच सभी कमी को पूरा कर देगा। ये मैच सर्वाइवर सीरीज ही नहीं बल्कि आगे की स्टोरीलाइन के साथ साथ रॉयल रंबल और रैसलमेनिया को भी फायदा पहुंचा सकता है।
माना तो ये भी जा रहा है कि सर्वाइवर सीरीज में सीना रिकॉर्ड 17वीं जीत दर्ज लैसनर जैसे कर पार्ट टाइमर बन जाएंगे। जिसके बाद अगले साल की रॉयल रंबल में रोमन रेंस दस्तक देंगे और जीत दर्ज कर सीना को रैसलमेनिया35 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। अगर ऐसा होता है तो WWE की ये अब तक की बड़ी स्टोरीलाइन होगी और रोमन रेंस की वापसी का प्लान भी जबरदस्त बन जाएगा।
इस हफ्ते रॉ में रोमन रेंस ने ओपनिंग सैगमेंट में टाइटल के साथ दस्तक देते हुए बताया कि उनको 11 पहले एक बीमारी हुई थी जिसका नाम ल्यूकीमिया था लेकिन वो अब फिर से उन्हें हो गई है। जिसके लिए वो WWE से जा रहे हैं लेकिन ये भी कहा कि वो रिटायर नहीं हो रहे हैं। रोमन रेंस ने कहा कि वो वापसी करेंगे और फिर से वही काम करेंगे जिसके लिए वो जाने जाते हैं। आपको बता दे कि इस बीमारी के कारण रेंस ने कुछ दिन पहले हुए WWE के लाइव इवेंट में भी हिस्सा नहीं लिया था। देखना होगा कि रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में WWE क्या बड़ा प्लान तैयार करती है।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज और ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें