WWE में जॉन सीना (John Cena) को अपार सफलता मिली लेकिन इससे पहले की जिंदगी उनकी बहुत खराब रही। जॉन सीना ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया। जॉन सीना ने कहा कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं था और वो संघर्ष के दिनों में कार में सोते थे। साल 2002 में जॉन सीना ने WWE मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। तीन साल बाद ही वो कंपनी के सबसे बड़े फेस बन गए थे। इसके बाद जॉन सीना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और जबरदस्त नाम कमाया। ये भी पढ़ें:-WWE में छाई बहुत ज्यादा निराशा, शील्ड को लगा बड़ा झटका, खतरे में रोमन रेंस की यूनिवर्सल चैंपियनशिप?CONGRATULATIONS @JohnCena! 👋Number 1️⃣ in the Box OfficeNumber 1️⃣ in our ❤️ pic.twitter.com/0DwISjuKFu— WWE (@WWE) June 29, 2021जॉन सीना को WWE में मिली अपार सफलताजॉन सीना का शुरूआती करियर अच्छा नहीं रहा। सफलता पाने के लिए उन्हें मेहनत करनी पड़ी थी। जॉन सीना WWE में 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं। सीना ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि, मैं कई दिनों तक अपनी कार में सोया। साल 1991 के दौरान ये घटना मेरे साथ हुई थी। मैं पीछे वाली सीट पर सोता था और आगे मेरे कपड़े होते थे। मेरे पिता ने कहा था कि मैं दो हफ्तों में शर्मिंदा होकर घर लौटूंगा। मैंने अपने संसाधनों पर नजर डाली और मुझे जल्द ही कुछ सोचना था। मै रोते हुए घर नहीं जाना चाहता था।ये भी पढ़ें:-WWE रेसलर जिंदर महल और भारतीय सुपरस्टार्स ने जिम में जमकर बहाया पसीना, शानदार तस्वीर पोस्ट कर दिए बड़े संकेतजॉन सीना ने पहली बार साल 2000 में रिंग में कदम रखा था। दो साल अन्य रेसलिंग कंपनी में काम करने के बाद वो WWE मेन रोस्टर में आए और कर्ट एंगल के साथ उनका मैच हुआ था। सीना को इस मैच में हार मिली लेकिन फैंस का दिल उन्होंने जीत लिया। इस मैच के बाद बैकस्टेज अंडरटेकर ने भी उन्हें बधाई दी थी।ये भी पढ़ें:-WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत दिग्गजों का नाम शामिल𝙍𝙐𝙏𝙃𝙇𝙀𝙎𝙎 𝘼𝙂𝙂𝙍𝙀𝙎𝙎𝙄𝙊𝙉19 years since @JohnCena announced his arrival to the WWE Universe 😤pic.twitter.com/TEIpvAXewT— WWE on BT Sport (@btsportwwe) June 27, 2021WrestleMania 21 में जेबीएल को हराकर जॉन सीना ने अपना पहला WWE टाइटल जीता था। इसके बाद जॉन सीना को लगातार सफलता मिलती गई। पिछले कुछ साल से जॉन सीना पार्ट टाइमर का रोल WWE में निभा रहे हैं। हॉलीवुड में भी उनका करियर अब शानदार बन गया। पिछले साल मेगा इवेंट में द फीन्ड के साथ उनका मैच हुआ था। इसके बाद से अभी तक वो रिंग में नजर नहीं आए। फैंस उनका बेसब्री से अब इंतजार कर रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।