जॉन सीना के पिता जॉन सीना सीनियर ने कहा है कि WWE रेसलमेनिया 37 में अगर रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग मैच हुआ तो फैंस को शो को नहीं देखना चाहिए। Boston Wrestling MWF's Dan Mirade को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की।
इन दिनों कई रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि रेसलमेनिया 37 में गोल्डबर्ग, रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। लेकिन जॉन सीना सीनियर इस मैच के होने के पूरी तरह खिलाफ हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE TLC 2020 में वापसी कर सकते हैं
उन्होंने कहा, "अगर रेसलमेनिया 37 में गोल्डबर्ग, रोमन रेंस को चुनौती देते हैं तो फैंस को किसी भी हालत में रेसलमेनिया को नहीं देखना चाहिए।"
उन्होंने ये भी कहा कि गोल्डबर्ग की उम्र अब 53 साल है और WWE में उन्हें एक इन रिंग परफ़ॉर्मर के तौर पर काम नहीं करना चाहिए।
जॉन सीना सीनियर ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, "मैं वापस इसलिए आया था क्योंकि मुझे पैसे की जरूरत थी। एक और व्यक्ति को ये बात समझनी चाहिए कि करियर का अंत केवल एक ही बार होता है और बार-बार वापसी करने का कोई मतलब नहीं। अगर उनका रेसलमेनिया में मैच हुआ तो मैं उस शो की टिकट ही नहीं खरीदने वाला। मैं उनका अपमान नहीं कर रहा लेकिन जो मेरे मन में है मैंने वही बोला।"
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE TLC 2020 में रोमन रेंस को जीत मिलनी चाहिए
उन्होंने WWE हॉल ऑफ फेमर के साथ अपने संबंधों को लेकर कहा, "उनके और मेरे संबंध अच्छे हैं और उनका सम्मान भी करता हूं। मैं उनके साथ लड़ाई नहीं करना चाहता, लेकिन उन्हें इस बात का अहसास जरूर करवाना चाहता हूं कि अब उनका करियर समाप्त हो चुका है।"
रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग
WWE The Bump के हालिया एपिसोड में गोल्डबर्ग ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि वो रोमन रेंस को चुनौती देना चाहते हैं। असल में दोनों का मैच रेसलमेनिया 36 में होने वाला था लेकिन COVID-19 के कारण रोमन ने अपना नाम वापस ले लिया था।
जॉन सीना के पिता ने ये भी सलाह दी कि रेसलमेनिया 37 के लिए डेनियल ब्रायन, रोमन रेंस के बेहतर प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। उन्होंने द रॉक का भी नाम लिया लेकिन इस मैच को क्राउड के सामने करवाना अच्छा फैसला रहेगा।
ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते TLC मैच लड़ चुके हैं