हॉलीवुड में बिजी रहने के बावजूद 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना WWE में आते रहते हैं। रेसलमेनिया 36 में अंतिम बार जॉन सीना नजर आए थे। द फीन्ड के साथ उनका मुकाबला हुआ था। यहां उनकी हार हुई थी। जॉन सीना को लेकर कर्ट एंगल ने हाल ही में बहुत बड़ी बात कही है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में बैकस्टेज तगड़ी बहस देखी गईअपनी जनरेशन में देखा जाए तो जॉन सीना सबसे बेस्ट WWE सुपरस्टार रहे हैं। ये बात हर कोई मानता है। हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेम कर्ट एंगल ने भी ये बात कही है। कर्ट एंगल ने जॉन सीना को । 17 साल पहले इसी वक्त साल 2003 नो मर्सी में कर्ट एंगल और जॉन सीना का मैच हुआ था।कर्ट एंगल ने यहां जॉन सीना को हराया था।WWE ने इसका वीडियो भी पोस्ट किया है। इसका ट्वीट बाद में कर्ट एंगल ने किया।जॉन सीना को लेकर बड़ी बातअपने इस ट्वीट में कर्ट एंगल ने लिखा है कि जॉन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। इसके अलावा उन्होंने लिखा है कि 15 साल से ज्यादा वक्त में जॉन सीना कंपनी के लिए प्रभावशाली रहे हैं। और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता हैंं।One of my favorite feuds. I consider Cena the greatest WWE Superstar of all time. John was consistent and dominant for 15+ years. Nobody has done it that long specifically in WWE. #itstrue https://t.co/s83vsbBHmS— Kurt Angle (@RealKurtAngle) October 19, 2020अपने डेब्यू मैच में जॉन सीना ने सबसे पहले कर्ट एंगल का सामना किया था।27 जून 2002 को हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में जॉन सीना ने कर्ट एंगल के चैलेंज को स्वीकार किया था। हालांकि वो डेब्यू मैच हार गए थे। लेकिन इसके बाद उनका करियर हमेशा आगे बढ़ते गया। WWE में उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि शुरूआत में उन्हें थोड़ा दिक्कत हुई थी लेकिन WWE ने उन्हें पुश देकर आगे बढ़ाया। इसके बाद जॉन सीना ने कंपनी के सभी बड़े दिग्गजों के साथ फाइट और आज प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में उनका बहुत बड़ा नाम है।कर्ट एंगल और जॉन सीना की फ्यूड भी जबरदस्त रही है। कर्ट एंगल इसे अपने करियर की सबसे बेस्ट फ्यूड मानते हैं और ट्वीट में उन्होंने ये बात कही भी है। जॉन सीना फिलहाल हॉलीवुड में काफी बिजी है। हॉलीवुड के बहुत प्रोजेक्ट उनके पास है लेकिन फिर भी वक्त निकाल कर वो WWE में आते रहते हैं। WWE फैंस चाहते हैं कि जॉन सीना हमेशा रिंग में नजर आए। जॉन सीना की फैन फॉलोविंग भी जबरद्स्त रही है।ये भी पढ़ें:- WWE Smackdown, Twitter Reactions: रोमन रेंस के खतरनाक मैच के बाद फैंस की तरफ से आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं