Fan React John Cena Heel Turn: WWE Elimination Chamber 2025 का सफल समापन हो गया है। कई मजेदार चीजें इस बार फैंस को देखने को मिली। जॉन सीना (John Cena) ने 21 साल बाद हील टर्न लिया और इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था। सीना के इस शॉकिंग कदम को लेकर फैंस हक्के-बक्के रह गए। घर में बैठकर टीवी पर शो देख रहे सभी लोग स्तब्ध हो गए। आप सभी जानते हैं कि सीना की फैन फॉलोइंग बच्चों में बहुत ज्यादा है। उनके हील टर्न पर एक बच्चे की जबरदस्त प्रतिक्रिया सामने आई है। वो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पा सका और उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
Elimination Chamber में हुआ मेंस चैंबर मैच बहुत ही खास रहा। जॉन सीना ने अन्य पांच रेसलर्स को हराकर WrestleMania 41 में अपना टिकट बुक किया। कोडी रोड्स अब उनके खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। सीना ने जीत के बाद कोडी को लो-ब्लो लगा दिया। इस दौरान उनके साथ द रॉक भी मौजूद थे। सीना ने रॉक को अपनी आत्मा बेच दी है। जॉन का क्रूर रूप देखकर सभी ने अपना सिर पकड़ लिया था।
जॉन सीना के हील टर्न के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई थी। किसी को इस बात भरोसा नहीं हो रहा था। एक छोटा बच्चा अपनी फैमिली के साथ Elimination Chamber देख रहा था। सीना के विलन बनते ही उसका दिल टूटकर चूर-चूर हो गया। सीना के इस रूप की शायद उसने भी कभी कल्पना नहीं की थी। आप इस खास वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
WWE WrestleMania 41 में होगा धमाकेदार मैच
WrestleMania 41 अब बहुत ही जबरदस्त होने वाला है। कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच धमाकेदा टक्कर होगी। इस ड्रीम मैच का इंतजार फैंस बहुत लंबे समय से कर रहे थे। हालांकि, किसी ने ये नहीं सोचा था कि इस राइवलरी में सीना हील बनेंगे। ट्रिपल एच ने इस बार बहुत अच्छा काम किया है। कोडी की हालत सीना और रॉक ने खराब कर दी है। अब उनके अगले कदम पर सभी की नज़रें रहेंगी। उन्हें कुछ ना कुछ बड़ा सोचना होगा। वो अकेले ही इन दोनों दिग्गजों से शायद निपट नहीं पाएंगे।