4 सबसे बड़े दुश्मन जिनसे Roman Reigns का 2025 के WWE Royal Rumble मैच में सामना जरूर होना चाहिए

Ujjaval
रोमन रेंस Royal Rumble मैच में बवाल कर सकते हैं (Photo: WWE.com)
रोमन रेंस Royal Rumble मैच में बवाल कर सकते हैं (Photo: WWE.com)

Biggest Rivals Roman Reigns Can Confront: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) पर फैंस की नज़र टिकी हुई है। वो 2025 के मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। वो सालों बाद रंबल मुकाबले में जगह बनाएंगे और इसी वजह से फैंस की उनसे बहुत ज्यादा उम्मीद है। रोमन ने WWE में अपने विलन गिमिक के कारण काफी दुश्मन बनाए हुए हैं। कुछ से उनका सामना इस मुकाबले में हो सकता है। इस आर्टिकल में हम 4 सबसे बड़े दुश्मन के बारे में बात करेंगे, जिनसे रोमन रेंस का 2025 के Royal Rumble मैच में सामना देखने को मिल सकता है।

Ad

4- WWE Royal Rumble 2025 मैच में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का आमना-सामना बनता है

youtube-cover
Ad

ड्रू मैकइंटायर अभी तक 2022 के Clash at the Castle में रोमन रेंस से मिली हार को नहीं भूल पाए हैं। इसी वजह से वो असली ब्लडलाइन के पीछे पड़े हुए हैं और उनका मुख्य लक्ष्य रोमन रेंस हैं। मैकइंटायर को रोमन के सामने आने का मौका मौजूदा स्टोरीलाइन के दौरान नहीं मिला है। Royal Rumble मैच में मैकइंटायर नज़र आएंगे और रोमन रेंस भी इस मैच में होने वाले हैं। इसी वजह से दोनों ही दुश्मनों का आमना-सामना होना चाहिए। उनके बीच यहां भिड़ंत फैंस को जरूर पसंद आएगी। WWE उनके बीच एक मैच सेटअप करने के लिए किसी एक द्वारा अन्य स्टार को एलिमिनेट भी कराया सकता है।

3- WWE Royal Rumble मैच में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस का कंफ्रंटेशन बढ़िया रह सकता है

youtube-cover
Ad

सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है। फैंस को उनके बीच दुश्मनी के बारे में अच्छे से पता होगा। वो एक-दूसरे की हालत खराब करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। सैथ रॉलिंस के कारण ही रोमन रेंस की ऐतिहासिक चैंपियनशिप बादशाहत का अंत हो गया था। रोमन को सैथ से बदला लेना है। दोनों ही 2025 के Royal Rumble मैच का हिस्सा हैं और इसी वजह से उनका कंफ्रंटेशन जरूर देखने को मिल सकता है। वो एक-दूसरे का बुरा हाल कर सकते हैं। अगर उनमें से कोई एक-दूसरे को एलिमिनेट भी कर देता है, तो इसमें हैरानी नहीं होगी।

2- WWE में रैंडी ऑर्टन को अब तक रोमन रेंस से बदला लेने का मौका नहीं मिला

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस के कारण ही रैंडी ऑर्टन को 2022 में बुरी तरह चोट लगी थी। इसके बाद वाइपर को डेढ़ साल तक एक्शन से पूरी तरह दूर रहना पड़ा था। इसके बाद रैंडी ने रोमन से बदला लेने की कोशिश की लेकिन उन्हें प्रॉपर मौका नहीं मिल पाया था। रैंडी अभी चोट के कारण बाहर हैं लेकिन काफी चांस है कि वो Royal Rumble मैच में वापसी कर सकते हैं। अब इसी को ध्यान में रखते हुए रोमन के साथ उनका सामना इस जबरदस्त मुकाबले में देखने को मिल सकता है। दोनों बवाल मचाकर एक-दूसरे को एलिमिनेट करने की कोशिश कर सकते हैं।

1- WWE दिग्गज जॉन सीना और रोमन रेंस की दुश्मनी फैंस को जरूर याद होगी

youtube-cover

रोमन रेंस और जॉन सीना काफी बड़े विरोधी रहे हैं। बता दें कि जॉन और रोमन दोनों के बीच बेबीफेस vs बेबीफेस स्टोरी 2017 में बेहद पसंद की गई थी। हालांकि, जॉन स्टोरीलाइन में रोमन से बेहतर साबित हुए थे लेकिन No Mercy में रोमन ने उन्हें हरा दिया। जॉन और रोमन के बीच कुछ साल बाद SummerSlam 2021 में फिर मैच देखने को मिला। इसका बिल्डअप अच्छा था और वो बड़े दुश्मन बन गए थे। जॉन भी 2025 के Royal Rumble मैच का हिस्सा होंगे। जॉन रिटायरमेंट टूर पर हैं लेकिन उनका रोमन से मैच होना मुश्किल है। ऐसे में WWE उनका आमना-सामना रंबल मैच के दौरान कराकर फैंस को एक यादगार पल दे सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications