Next Possible Future Champions After Gunther: WWE सुपरस्टार गुंथर (Gunther) समरस्लैम (SummerSlam 2024) में डेमियन प्रीस्ट को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। उनके WrestleMania XL में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हारने तक 666 दिनों के रन को देखकर यह कहा जा सकता है कि वह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को कुछ लंबे समय तक अपने नाम रखेंगे। वैसे उन्हें Bash in Berlin 2024 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपने पहले ही टाइटल डिफेंस में जीत के बाद काफी ज्यादा मान मिल रहा है। यह बात तो तय है कि वह आज नहीं तो कल अपनी चैंपियनशिप को हार जाएंगे। ऐसे में आइए नजर डालते हैं उन तीन सुपरस्टार्स पर, जो WWE में गुंथर के बाद अगले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं।
#3 ब्रॉन ब्रेकर WWE में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनकर धमाल कर सकते हैं
गुंथर की तरह ही SummerSlam 2024 में चैंपियन बनने वाले ब्रॉन ब्रेकर ने अपने मेन रोस्टर डेब्यू के बाद फैंस को खासा मनोरंजन प्रदान किया है। एक साल से भी कम समय गुजरे होने के दौरान उन्होंने कई फैन फेवरेट रेसलर्स को चित किया है। वहीं वह लाइव क्राउड के बीच में काफी लोकप्रिय हैं।
अगर उन्हें यह मौका मिलेगा कि वह मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर से मुकाबला लड़कर चैंपियन बनें, तो उससे उन्हें खासा फायदा होगा। रिंग जनरल का मुकाबला जब पूर्व NXT चैंपियन से होगा, तो फैंस को ताकत और स्किल का ऐसा संगम देखने को मिलेगा कि लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।
#2 इल्या ड्रैगूनोव के पास WWE में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का माद्दा है
NXT में इल्या ड्रैगूनोव और गुंथर के बीच में जो मैच हुआ था, उसको देखने के बाद फैंस को यह शक नहीं होगा कि जब यह दोनों आमने-सामने आएंगे तो धमाल होगा। इल्या के मूव्स और गुंथर की क्षमता का आमना-सामना होना ऐसा है, जैसे दो हीरों के बीच में से अच्छे को ढूंढना।
अगर ब्रॉन ब्रेकर ऑस्ट्रियन सुपरस्टार से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत जाते हैं और फिर ड्रैगूनोव उसको जीतने का प्रयास कर सकते हैं। यह ब्रेकर और इल्या के बीच स्टोरीलाइन की तीसरी जोड़ी हो सकती है। फैंस को मालूम है कि ब्रॉन के स्पीयर और फ्रैंकेनस्टाइनर का मुकाबला जब इल्या के स्टेपअप एंजीगुरी और सुसाइड डाइव से होगा, तो वह चैंपियन बन सकते हैं।
#1 WWE दिग्गज John Cena चैंपियन बनने का दम अभी भी रखते हैं
जॉन सीना ने Money in the Bank 2024 में नजर आकर अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। अगर वह और गुंथर आमने-सामने आते हैं तो WWE सीनेशन लीडर को जीत दिलाकर उन्हें 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बना सकती है। जॉन सीना फैंस के प्रिय हैं और जब वह अपने रिटायरमेंट टूर की शुरूआत 2025 में करेंगे, तो फैंस उन्हें ही जीतते हुए देखना चाहेंगे।
फैंस जानते हैं कि 2025 सीना का रेसलिंग रिंग में आखिरी साल रहेगा। ऐसे में वह चाहेंगे कि पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन अपने करियर का अंत एक बड़े हाइप वाले पल के साथ करें। ऐसे में जॉन जब वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को गुंथर से जीतेंगे, तो फैंस झूम उठेंगे। अगर कोई और भी चैंपियन हुआ, तो सीना उन्हें हरा सकते हैं। उनके वर्क कमिटमेंट को तो सभी जानते हैं। इसलिए यह बेहद खास पल होगा।